बाराबंकी : 'भारत बलवान देश है, अब कमजोर भारत नहीं रहा. भारत विश्व के ताकतवर देशों में से एक है . ये ऐसा वैसा देश नहीं है कि जो चाहे वो आंख दिखाए. हमारी नीति है कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और जो छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं.' यह कहना है गृह मंत्री राजनाथ सिंह का. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जन सभा करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इशारों-इशारों में अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला.
विपक्ष पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह
- पुलवामा हमला के बाद भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने के जवाब में उन्होंने कहा कि लाशें गिनने का काम गिद्ध करते हैं, बहादुर नहीं. राजनाथ सिंह शुक्रवार को बाराबंकी के रामनगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे.
- राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत विश्व के शक्तिशाली देशों में से एक है. भारत अब पहले वाला देश नहीं है कि जो चाहे आंख दिखा दे. उन्होंने कहा कि हमारी नीति है कि हम किसी को छोड़ेंगे नहीं और जो छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे नहीं .
- उन्होंने कहा कि पुलवामा घटना के बाद देश की एयर फोर्स द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद विरोधियों ने कई सवाल खड़े किए. विरोधियों का कहना था कि एयर स्ट्राइक के बाद वहां लाशें होनी चाहिए लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ जबकि मोदी सरकार का कहना था कि वहां तमाम आतंकी हताहत हुए. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि लाशें गिद्ध गिना करते हैं बहादुर नहीं.