बाराबंकी: व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से जूझ रहे व्यापारियों के हितों के लिए प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. विदेशों से किसी वस्तु का आयात न करना पड़े और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार नए उद्यम लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 35 से 70 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है. यही नहीं सिर्फ उत्तर प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है, जहां कोरोना जैसी बीमारी से किसी भी व्यापारी की मौत होने पर उसके परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रवधान है.
मनीष गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने आमजन की समस्याओं को जानकर और उनका निराकरण कर जनता का विश्वास जीतने के लिए मंत्रियों से लगाकर बोर्ड और निगमों के अध्यक्षों को गांव-गांव जाने का फरमान सुनाया है. उसी कड़ी में मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने पहले जीएसटी के अधिकारियों से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं की जानकारी ली. उसके बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
उन्होंने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार आम जनता की हर छोटी से छोटी समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध ही नहीं कटिबद्ध भी है. इसीलिए सूबे के हर मंत्री, बोर्ड और निगमों के चेयरमैन को जिले के गांव-गांव और बस्ती तक जाने के निर्देश दिए हैं. लोगों से मिलकर पिछले 6-7 महीनों में क्या-क्या परेशानी हुई और वर्तमान में क्या परेशानियां हैं, उनका निराकरण कर मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश अध्य्क्ष को रिपोर्ट करेंगे. इस मौके पर मनीष गुप्ता ने बताया कि योगी सरकार व्यापारी हितों के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है.