बाराबंकीः बाराबंकी में मिट्टी लदे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोठी थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव निवासी मानवेन्द्र, पत्नी मीना और सात वर्षीय पुत्र आयुष को लेकर शुक्रवार को कोठी कस्बा दवा लेने गया था.वह पत्नी और बेटे के साथ लौट रहे थे. हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर करारिक पुरवा के पास तेज रफ्तार मिट्टी लदे डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में मीना और आयुष की मौत हो गई जबकि मानवेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. डंपर चालक फरार हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप