ETV Bharat / state

बाराबंकी में सपा विधायक के भतीजे का सवा करोड़ का मकान कुर्क - house attached in barabanki

बाराबंकी में अभियुक्त अर्जुन यादव की जिला प्रशासन ने लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये की सपत्ति को कुर्क किया है.

etv bharat
सपत्ति कुर्क
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:57 PM IST

बाराबंकी: जनपद जिला प्रशासन और पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चोरी से मिट्टी खनन करके बेचकर करोड़ों की चल अचल संपत्ति हासिल करने वाले गैंग लीडर के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुधवार को करीब सवा करोड़ रुपये की सपत्ति को कुर्क किया है.

सतरिख थाने में यूपी गैंगेस्टर एक्ट की धारा 3(1) के अंतर्गत दर्ज मुकदमे के अभियुक्त अर्जुन यादव के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसका सवा करोड़ कीमती के मकान को कुर्क किया है. बताया जा रहा है कि अर्जुन यादव बाराबंकी सदर से सपा विधायक सुरेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का बेटा है. पुलिस के मुताबिक अर्जुन यादव द्वारा चोरी से मिट्टी खनन करके अवैध रूप से बेचने जैसे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर चल अचल संपत्ति अर्जित की गई है.

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर डब्लू गुप्ता की 57 लाख की संपत्ति लखनऊ में कुर्क

वहीं, ग्राम बड़ेल बाहर सीमा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी में निर्मित मकान कीमती लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है. इस संबंध में एडिशनल एसपी मनोज पांडे ने बताया कि अर्जुन यादव खनन माफिया है. इसके खिलाफ पहले भी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: जनपद जिला प्रशासन और पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चोरी से मिट्टी खनन करके बेचकर करोड़ों की चल अचल संपत्ति हासिल करने वाले गैंग लीडर के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुधवार को करीब सवा करोड़ रुपये की सपत्ति को कुर्क किया है.

सतरिख थाने में यूपी गैंगेस्टर एक्ट की धारा 3(1) के अंतर्गत दर्ज मुकदमे के अभियुक्त अर्जुन यादव के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसका सवा करोड़ कीमती के मकान को कुर्क किया है. बताया जा रहा है कि अर्जुन यादव बाराबंकी सदर से सपा विधायक सुरेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का बेटा है. पुलिस के मुताबिक अर्जुन यादव द्वारा चोरी से मिट्टी खनन करके अवैध रूप से बेचने जैसे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर चल अचल संपत्ति अर्जित की गई है.

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर डब्लू गुप्ता की 57 लाख की संपत्ति लखनऊ में कुर्क

वहीं, ग्राम बड़ेल बाहर सीमा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी में निर्मित मकान कीमती लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है. इस संबंध में एडिशनल एसपी मनोज पांडे ने बताया कि अर्जुन यादव खनन माफिया है. इसके खिलाफ पहले भी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.