बाराबंकीः जिले में धारा 144 लागू है लिहाजा जिले में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं हैं. इसके बाबत जिलाधिकारी ने अपील भी की थी, लेकिन अतिउत्साही सपाई डीएम की अपील को नजरअंदाज कर दिया. सपा के जुलूस के चलते लखनऊ- बहराइच हाइवे पर घण्टों जाम की स्थिति बनी रही.
पढ़ेंः-बाराबंकी: जैदपुर सीट से सपा प्रत्याशी की जीत, 4165 मतों से हारे भाजपा के अंबरीश रावत
जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में हुई जीत से जिले की समाजवादी पार्टी को मानो संजीवनी मिल गई हो. कभी समाजवादी गढ़ रहे बाराबंकी में पार्टी का महज एक विधायक है. वर्ष 2017 में पार्टी को 6 सीटों में से महज एक बाराबंकी सीट ही मिली थी. लोकसभा में भी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में जैदपुर सीट पर मिली जीत से सपाई झूम उठे.
सपाइयों के जुलूस से लखनऊ- बहराइच हाइवे पर घण्टों जाम लगा रहा. हालांकि प्रशासन ने विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन अति उत्साही सपाईयों ने जुलूस निकाला. पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद भी सपाई अपने रंग में दिखे . इस दौरान लगे जाम को खुलवाने में पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी.