ETV Bharat / state

अस्पतालों में किन्नरों के लिए बेड आरक्षित होंगे और ग्राम पंचायतों में बनेंगे शौचालय: सोनम चिश्ती - उत्तर प्रदेश समाचार हिंदी

उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड (Uttar Pradesh Kinnar Kalyan Board) उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बाराबंकी में सोनम चिश्ती ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में अस्पतालों में किन्नरों के लिए बेड आरक्षित होंगे और नगर पालिका में शौचालय बनाए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती
उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:53 PM IST

बाराबंकी: जल्द ही यूपी के हर जिले में किन्नरों के लिए सरकारी अस्पतालों में विशेष रूप से बेड आरक्षित किये जायेंगे. साथ ही उनके लिए नगर पालिकाओं में अलग से शौचालयों की व्यवस्था भी की जाएगी. ये बात उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड (UP Kinnar Kalyan Board) की उपाध्यक्ष किन्नर सोनम चिश्ती ने बाराबंकी में कही.

जानकारी देते उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष किन्नर सोनम चिश्ती

बाराबंकी में सोनम चिश्ती शुक्रवार को बोर्ड की बैठक कर रही थी. इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को किन्नर समाज को सुविधाएं देकर और उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के निर्देश दिए. किन्नर समाज के कल्याण के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश में किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था.

अधिकारियों के साथ बैठक करतीं सोनम चिश्ती
अधिकारियों के साथ बैठक करतीं सोनम चिश्ती

सोनम चिश्ती को इस बोर्ड की उपाध्यक्ष बनाया गया था. हर जिले में भी एक बोर्ड का गठन किया गया है. शुक्रवार को बोर्ड की पहली बैठक करने सोनम चिश्ती बाराबंकी पहुंची. वो प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने पर खासी नाराज दिखाई दी. कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में उन्होंने एडीएम प्रशासन, डीडीओ, एडिशनल एसपी, एसडीएम, एडिशनल सीएमओ, जिला समाजकल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास विभाग के अधिकारी समेत मनोचिकित्सकों के साथ बैठक की.

इस दौरान उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष (Uttar Pradesh Kinnar Kalyan Board Vice President) सोनम चिश्ती ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किन्नरों के कल्याण के लिए काम किए जाएं. किन्नरों को मुख्यधारा में लाने के लिए उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों और मनोचिकित्सकों से सुझाव लिए.

ये भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर सीएम योगी पहुंचे, परिवार को दी सांत्वना

सोनम चिश्ती ने मौजूद एडिशनल सीएमओ को निर्देश दिया कि सरकारी अस्पताल में किन्नरों के लिए दो बेड आरक्षित किए जाएं. यही नहीं उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर पालिका और नगर पंचायतों में किन्नरों के लिए शौचालय भी बनवाए जाएं.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: जल्द ही यूपी के हर जिले में किन्नरों के लिए सरकारी अस्पतालों में विशेष रूप से बेड आरक्षित किये जायेंगे. साथ ही उनके लिए नगर पालिकाओं में अलग से शौचालयों की व्यवस्था भी की जाएगी. ये बात उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड (UP Kinnar Kalyan Board) की उपाध्यक्ष किन्नर सोनम चिश्ती ने बाराबंकी में कही.

जानकारी देते उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष किन्नर सोनम चिश्ती

बाराबंकी में सोनम चिश्ती शुक्रवार को बोर्ड की बैठक कर रही थी. इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को किन्नर समाज को सुविधाएं देकर और उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के निर्देश दिए. किन्नर समाज के कल्याण के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश में किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था.

अधिकारियों के साथ बैठक करतीं सोनम चिश्ती
अधिकारियों के साथ बैठक करतीं सोनम चिश्ती

सोनम चिश्ती को इस बोर्ड की उपाध्यक्ष बनाया गया था. हर जिले में भी एक बोर्ड का गठन किया गया है. शुक्रवार को बोर्ड की पहली बैठक करने सोनम चिश्ती बाराबंकी पहुंची. वो प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने पर खासी नाराज दिखाई दी. कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में उन्होंने एडीएम प्रशासन, डीडीओ, एडिशनल एसपी, एसडीएम, एडिशनल सीएमओ, जिला समाजकल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास विभाग के अधिकारी समेत मनोचिकित्सकों के साथ बैठक की.

इस दौरान उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष (Uttar Pradesh Kinnar Kalyan Board Vice President) सोनम चिश्ती ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किन्नरों के कल्याण के लिए काम किए जाएं. किन्नरों को मुख्यधारा में लाने के लिए उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों और मनोचिकित्सकों से सुझाव लिए.

ये भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर सीएम योगी पहुंचे, परिवार को दी सांत्वना

सोनम चिश्ती ने मौजूद एडिशनल सीएमओ को निर्देश दिया कि सरकारी अस्पताल में किन्नरों के लिए दो बेड आरक्षित किए जाएं. यही नहीं उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर पालिका और नगर पंचायतों में किन्नरों के लिए शौचालय भी बनवाए जाएं.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.