बाराबंकी: जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की पारा गांव में बिना अनुमति बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर रविवार को विवाद हो गया. विवाद रोकने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया था, जिसमें एक दारोगा और सिपाही को चोटें लगी. सात पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद और 46 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एसपी ने लापरवाही पाए जाने पर चौकी प्रभारी को निलंबित किया है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है.
जानिए पूरा मामला
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम पारा में रविवार शाम कुछ लोगों ने बिना अनुमति के गांव के बाहर खलियान की भूमि पर दो प्रतिमा स्थापित कर दिया था. इसके बाद वहां पर तनाव को देखते हुए फतेहपुर व मोहम्मदपुर खाला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. रोकने पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें महिला दारोगा शिखा सिंह व सिपाही अर्जुन घायल हो गए. इस दौरान पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
इसके बाद सूचना पर एसडीएम पंकज सिंह और तहसीलदार राहुल सिंह ने पहुंचकर जांच की और प्रतिमा को हटवाने का निर्देश दिया. इस पर पुलिस ने दोनों प्रतिमाओं को हटवा दिया. इस मामले में भवन लाल राजेंद्र राजाराम पिंटू मनीष सुरेश सचिन गेंदे लाल रामदास को नामजद करते हुए 46 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी भवन लाल राजेंद्र राजाराम पिंटू मनीष सुरेश कुलचे आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से सभी आरोपी जेल भेज दिए गए हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.