बाराबंकीः जिले में बढ़ रही चोरियों को रोकने और शातिर चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर अभियान चलाकर रविवार को अंतर्जनपदीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दो अभियुक्तों की क्रिमिनल हिस्ट्री भी है. आरोपियों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है. इनके कब्जे से चोरी का बैट्रा, जनरेटर इंजन के पार्ट्स, तीन गैस सिलिंडर, एक नल का हत्था और नकदी बरामद हुई है. इसके अलावा इन शातिरों के पास से एक तमंचा और एक चाकू भी बरामद हुआ है.
दो चोरियां करने की बात कुबूली
1-पकड़े गए अभियुक्तों ने बीती 14 जनवरी को मसौली थाने के मसौली कस्बे के रहने वाले जमीर के गोदाम से जनरेटर,हैंडपंप के दस हत्थे,हैंडपंप की दो मशीनें और दो गैस सिलिंडर चोरी कर लिए थे.
2- बीती 15 जनवरी को इन अभियुक्तों ने मसौली कस्बे के ही रहने वाले मो. आमीन की दुकान का ताला तोड़कर गैस सिलिंडर, बैटरी,पान मसाला और नकदी चोरी कर लिया था.
जिले के ही रहने वाले सभी अपराधी
पकड़े गए अभियुक्तों में निजाम वारिस, मेहरोज और आरिफ मसौली कस्बे के रहने वाले हैं. जबकि खलील और शरीफ मसौली थाने के मस्ताननगर के रहने वाले हैं. वहीं थाना फतेहपुर निवासी मो. जैद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मो. जैद कबाड़ी का काम करता और चोरी का माल खरीदता है.
दुकानों और गोदामों को बनाते थे निशाना
पकड़े गए शातिर अभियुक्त ज्यादातर दुकानों और गोदामो को ही अपना निशाना बनाते थे.रात में निकलकर सन्नाटे वाले इलाके में जाकर दुकान और गोदामों का ताला तोड़कर माल लेकर चंपत हो जाते थे.
गैंगस्टर की होगी कार्यवाही
एडिशनल एसपी आरएस गौतम ने बताया कि पकड़े गए चोर बहुत ही शातिर हैं. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनमे से दो अभियुक्तों की क्रिमिनल हिस्ट्री है.इनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी.