ETV Bharat / state

Shutter Gang in Barabanki: दुकानों से चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - Shutter Gang in Barabanki

बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Shutter Gang in Barabanki:
Shutter Gang in Barabanki:
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 9:11 PM IST

बाराबंकी: फतेहपुर थाना पुलिस ने सोमवार को शटर उठाकर दुकानों से चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर बाराबंकी और आसपास के जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. इन चोरों ने 10 दिन के अंदर 6 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.


एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पिछले काफी दिनों से जिले में शटर उठाकर चोरी करने वाला एक गैंग सक्रिय है. बाराबंकी पुलिस इस गैंग की तलाश में जुटी थी. सोमवार को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर फतेहपुर थाने की पुलिस टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फतेहपुर-महमूदाबाद रोड रेलवे क्रासिंग से रसूलपुर जाने वाली सड़क के पास से 4 युवकों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी सूरज कश्यप निवासी कैसरगंज का रहने वाला है. दूसरा आरोपी कालीचरण उर्फ अनूप चौरसिया निवासी कासिमपुर हरदोई, तीसरा शोएब निवासी रेंदुआ पल्हरी, शादाब उर्फ अज्जू छतेना माती थाना देवां का रहने वाला है.

एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है. गिरोह के सदस्य बाराबंकी, अयोध्या और आसपास के जनपदों में मोटर साइकिलों से रेकी कर दुकानों की तलाश करते थे और फिर रात में मौका देखकर शटर उठाकर दुकानों में चोरी कर लेते थे. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन्होंने 10 से अधिक वारदातें करने की बात कुबूल की है. आरोपियों में सूरज कश्यप के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 मुकदमे, कालीचरण उर्फ अनूप चौरसिया के विरुद्ध 11 मुकदमे, शादाब उर्फ अज्जू के विरुद्ध 12 मुकदमे दर्ज हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी से सम्बंधित 6250 रुपये, 3 तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढे़ं-Kaushambi District Jail: जेल में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हाईकोर्ट से मिल चुकी थी जमानत

बाराबंकी: फतेहपुर थाना पुलिस ने सोमवार को शटर उठाकर दुकानों से चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर बाराबंकी और आसपास के जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. इन चोरों ने 10 दिन के अंदर 6 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.


एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पिछले काफी दिनों से जिले में शटर उठाकर चोरी करने वाला एक गैंग सक्रिय है. बाराबंकी पुलिस इस गैंग की तलाश में जुटी थी. सोमवार को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर फतेहपुर थाने की पुलिस टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फतेहपुर-महमूदाबाद रोड रेलवे क्रासिंग से रसूलपुर जाने वाली सड़क के पास से 4 युवकों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी सूरज कश्यप निवासी कैसरगंज का रहने वाला है. दूसरा आरोपी कालीचरण उर्फ अनूप चौरसिया निवासी कासिमपुर हरदोई, तीसरा शोएब निवासी रेंदुआ पल्हरी, शादाब उर्फ अज्जू छतेना माती थाना देवां का रहने वाला है.

एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है. गिरोह के सदस्य बाराबंकी, अयोध्या और आसपास के जनपदों में मोटर साइकिलों से रेकी कर दुकानों की तलाश करते थे और फिर रात में मौका देखकर शटर उठाकर दुकानों में चोरी कर लेते थे. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन्होंने 10 से अधिक वारदातें करने की बात कुबूल की है. आरोपियों में सूरज कश्यप के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 मुकदमे, कालीचरण उर्फ अनूप चौरसिया के विरुद्ध 11 मुकदमे, शादाब उर्फ अज्जू के विरुद्ध 12 मुकदमे दर्ज हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी से सम्बंधित 6250 रुपये, 3 तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढे़ं-Kaushambi District Jail: जेल में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हाईकोर्ट से मिल चुकी थी जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.