बाराबंकी: थाने मसौली से चंद कदम दूर बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर सिक्योरिटी गार्ड कन्हैयालाल की हत्या कर दी. बदमाश गोदाम में चोरी के इरादे से आये थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची.
चौकीदार की गला रेतकर हत्या
- जनपद के मसौली पुलिस थाने के सामने स्थित कपूर वेयर हाउस का मामला है .
- बीती रात सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात कन्हैयालाल की कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गयी.
- बदमाश गोदाम में रखे मेन्था ऑयल की चोरी के इरादे से आए थे.
थाने के सामने स्थित मेन्थाऑयल के गोदाम में दिन के समय काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी कि रात के समय काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड का शव बाहर खेत में पड़ा हुआ है. जांच की जा रही है, जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.
- डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी