बाराबंकी: तहसील फतेहपुर क्षेत्र की चार ग्राम सभाओं में उपजिलाधिकारी पंकज सिंह और क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दौरा किया. इस दौरान दोनों अधिकारी मौके पर ग्राम सभाओं में स्थित तालाबों पर गए. अधिकारियों ने अवैध रूप से काबिज लोगों को चिन्हिंत कर तालाबों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया.
ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों का किया गया निरीक्षण-
- तहसील फतेहपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र की चार ग्राम सभाओं में तालाबों का निरीक्षण किया गया.
- चार गांव बसारा, बैनाटिकरहर, बसारी, हैदरगंज में ग्राम पंचायतों से तालाबों की मरम्मत के निर्देश दिए गए.
- कुछ ग्राम सभा के तालाबों पर अवैध कब्जा धारकों को चिन्हित कर तालाबों की नाप कराई गई.
- तालाबों को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए मनरेगा के तहत मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए.
कोतवाली फतेहपुर के बसारा और हैदरगंज और कुर्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैनाटिकरहार थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बसारी गांव में तालाब का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में अवैध रूप से कब्जा धारकों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ ही बसेरा गांव में तालाब का निरीक्षण किया गया .
-पंकज सिंह, एसडीएम