बाराबंकी: रामसनेहीघाट क्षेत्र की सराही झील लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है. यहां लगातार प्रवासी पक्षियों का आना जारी है. शनिवार को एसडीएम रामसनेहीघाट राजीव शुक्ला ने सराही झील का निरीक्षण किया और प्रवासी पक्षियों के बारे में वन विभाग से जानकारी ली.
शनिवार को सराही झील का दौरा करने गए किसान यूनियन के नेताओं ने श्रमदान किया. किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि इस झील को सुंदर बनाने के लिए जो भी सहयोग होगा, वह किसान यूनियन करेगी.
वन विभाग के दारोगा मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय पक्षी, विदेशी पक्षी काफी मात्रा में यहां आ चुके हैं. विदेशी पक्षियों में अबलक, स्वान, लाल शीर, गुरुच्छीया पक्षी सराही झील में मौजूद हैं, जिनको देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग की टीम इस झील की रखवाली कर रही है. कोई भी इस झील पर पक्षियों का शिकार न कर सके, इसलिए यहां पर लगातार निगरानी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बाराबंकी में जमीन के मालिकाना हक को लेकर तीन संस्थाएं आमने-सामने
परिंदा फाउंडेशन के जिला संयोजक निसार मेहंदी भी अपनी टीम के साथ झील पर नजर बनाए हुए हैं. परिंदा फाउंडेशन की इसी उद्देश्य से स्थापना हुई है कि पक्षियों को बचाया जाए. तालाबों में पानी नहीं रहता है तो परिंदा फाउंडेशन पानी की व्यवस्था करता है और पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था करता है. निसार मेहंदी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराही झील का नाम लिया है उससे हम लोग बहुत खुश हैं और मोदी जी को आभार व्यक्त करते हैं.