बाराबंकीः गणतंत्र दिवस पर जिले के फतेहपुर तहसील में समाजवादी पार्टी ने ट्रैक्टर रैली निकालकर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. एमएलसी राजेश यादव राजू की अगुवाई में हुई सपाइयों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी फोर्स मौजूद रही. तिरंगा यात्रा में सपाइयों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कानून वापस लेने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों ने की जमकर नारेबाजी
जिले में कहीं भी कोई किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा लेकर प्रदर्शन न करने पाए इसके लिए जिला प्रशासन ने जगह-जगह फोर्स लगा रखी थी. प्रदर्शन न हों इसके लिए प्रशासन सतर्क था. इसके बावजूद मंगलवार को सुबह कुर्सी कस्बे में एमएलसी राजू यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान तैनात पुलिस बल प्रदर्शनकारियों के आगे बेबस नजर आया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ हैं. सपाइयों ने कहा कि काला कानून वापस ले सरकार.