बाराबंकी: जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र के देवीगंज में सुप्रो महिंद्रा गाड़ी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में रामसनेहीघाट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला हॉस्पिटल के लिए रिफर कर दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सुप्रो महिंद्रा गाड़ी से जबर पुरवा गांव के लोग कोटवा धाम जगजीवन साहब के दर्शन करने आए हुए थे. यहां से वापस जाते समय जब वे लोग देवीगंज चौराहे के पास पहुंचे तभी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सुप्रो महिंद्रा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी पलटने पर मौके पर चीख-पुकार मच गई.इसके बाद आस-पास के लोग गाड़ी के पास पहुंचे और उन लोगों को रामसनेहीघाट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला हॉस्पिटल के लिए रिफर कर दिया.