बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर में व्हाइट फेदर फार्मेसी कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में प्राथमिक शिक्षा वर्ग के शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर के समापन पर कार्यक्रम में आए शिक्षक वर्ग के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय हिंदू धर्म के रक्षा का पाठ पढ़ाया गया.
सप्ताहिक शिविर का समापन
- टिकैतनगर में व्हाइट फेदर फार्मेसी कॉलेज में आरएसएस ने सप्ताहिक शिविर का आयोजन किया था.
- कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय हिंदू धर्म के रक्षा का पाठ पढ़ाया गया.
- शस्त्र पूजा के बाद मंगलवार को शिविर का समापन किया गया.
स्वास्थ्य के साथ संस्कार
आरएसएस के जिला संघचालक राजबहादुर जी ने बताया की नियमित रूप से शाखा पर जाने वाले लोगों को स्वास्थ्य के साथ एक अच्छा संस्कार भी मिलता है. शाखा में देश निर्माण के साथ चरित्र निर्माण का भी गुण सिखाया जाता है.
बच्चों को कराया भोजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक इंद्रपाल जी ने बताया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्वयंसेवकों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए और देश हित में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में भोजन वर्ग नहीं बनाया गया था, जिसके लिए प्रत्येक हिंदू परिवारों के घर से भोजन मांग कर लाया गया और बच्चों को खिलाया गया.
आवश्यकता पड़ने पर एक सैनिक है स्वयंसेवक का सदस्य
कार्यवाह वेद जी ने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्वयंसेवकों की इस तरीके से तैयारियां करता है कि अगर देश में स्वयंसेवकों की जरूरत पड़े तो वह एक सैनिक का भी काम कर सकें.
विश्व का सबसे बड़ा संगठन
जिला सहकार्यवाह पवन जी ने बताया की विजयादशमी के दिन चार स्वयंसेवकों से नागपुर से शुरू हुई शाखा आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है. विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: रानीगंज में मजहब के ऊपर भी है एक रस्म, मुस्लिम भाई करते हैं दुर्गा की पूजा
कार्यक्रम के समापन पर शस्त्र पूजा की गई, जिन लोगों के पास लाइसेंसी असलहे थे, उनको लाया गया और सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
-पवन, सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ