बाराबंकी : ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करने गए भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है. ओलंपिक खेलों के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई राजनीतिक दल इतना बड़ा कैंपेन चला रहा है. इसके लिए एक खास वेबसाइट तैयार की गई है. इन 16 दिनों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता न केवल इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे, बल्कि इस दौरान वे कुछ खास ढंग के क्रियाकलाप भी करेंगे. "चीयर फॉर इंडिया" नामक इस अभियान के पीछे पार्टी की मंशा है कि युवाओं के व्यवहार परिवर्तन को प्रोत्साहित किया जाय. इससे पीएम मोदी के "फिट इंडिया मिशन" का भी सपना पूरा होगा.
बताते चलें कि शुक्रवार से टोक्यो में शुरू हुए ओलंपिक खेलों में भाग लेने गए भारतीय 127 एथलीटों का पीएम मोदी लगातार उत्साहवर्धन कर रहे हैं. उनके इस मिशन को घर-घर पहुंचाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक अनोखा अभियान #cheer4india शुरू किया है. यह अभियान न केवल खिलाड़ियों में उत्साहवर्धन करेगा बल्कि युवाओं में ऊर्जा का संचार करेगा. शनिवार को बाराबंकी पहुंचे भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं को इस महाभियान में जुट जाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढे़ं-UP Election 2022: CM योगी अयोध्या तो गोरखपुर से डिप्टी सीएम मौर्य आजमा सकते हैं किस्मत
पुरस्कृत भी होंगे युवा
जो प्रतिभागी सफलतापूर्वक इन चुनौतियों को 16 दिनों तक पूर्ण करेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी का कहना था कि इस अभियान से न केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा बल्कि पीएम मोदी के "फिट इंडिया मिशन" का भी सपना होगा पूरा.