ETV Bharat / state

बाराबंकी में बैंड-बाजे के साथ निकाली गई 'भ्रष्टाचार की बारात'

बाराबंकी जिले में रविवार को सपा युवजन के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार की बारात निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार को 15 दिन के अंदर खत्म करने की मांग वाला ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

etv bharat
आजम के लिए धरना
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:23 AM IST

बाराबंकीः तमाम विभागों में फैले भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रविवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्त्ताओं ने भ्रष्टाचार की बारात निकाली. शहर के छाया चौराहे पर स्थित कार्यालय से बैंड बाजे के साथ निकले कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर पंद्रह दिनों में सरकारी कार्यालयों से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. इस दौरान 'आजम खां रिहा करो' के पोस्टर भी दिखे.

कृषि अध्यादेशों के विरोध के साथ जिले के सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बाराबंकी समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ भ्रष्टाचार की बारात निकाली. युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष आर्यन के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर के छाया चौराहे पर स्थित कार्यालय पहुंचे और फिर बारात निकली. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने इनका मांगपत्र लिया और इन्हें आश्वासन दिया.

इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर जमकर गम्भीर आरोप लगाए. कहा कि आरटीओ कार्यालय, रजिस्ट्री दफ्तर, तहसील, विकास भवन, सीएमओ ऑफिस और जिला अस्पताल में जमकर भ्रष्टाचार है. बिना पैसा लिए इन कार्यालयों में कोई काम नहीं होता. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों की लिस्ट बन चुकी है. इन्होंने धमकी दी है कि अगर पंद्रह दिन में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा तो बड़ा आंदोलन होगा.

बाराबंकीः तमाम विभागों में फैले भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रविवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्त्ताओं ने भ्रष्टाचार की बारात निकाली. शहर के छाया चौराहे पर स्थित कार्यालय से बैंड बाजे के साथ निकले कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर पंद्रह दिनों में सरकारी कार्यालयों से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. इस दौरान 'आजम खां रिहा करो' के पोस्टर भी दिखे.

कृषि अध्यादेशों के विरोध के साथ जिले के सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बाराबंकी समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ भ्रष्टाचार की बारात निकाली. युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष आर्यन के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर के छाया चौराहे पर स्थित कार्यालय पहुंचे और फिर बारात निकली. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने इनका मांगपत्र लिया और इन्हें आश्वासन दिया.

इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर जमकर गम्भीर आरोप लगाए. कहा कि आरटीओ कार्यालय, रजिस्ट्री दफ्तर, तहसील, विकास भवन, सीएमओ ऑफिस और जिला अस्पताल में जमकर भ्रष्टाचार है. बिना पैसा लिए इन कार्यालयों में कोई काम नहीं होता. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों की लिस्ट बन चुकी है. इन्होंने धमकी दी है कि अगर पंद्रह दिन में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा तो बड़ा आंदोलन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.