बाराबंकी: नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन के अंदेशे को देखते हुए शनिवार को जिले के कई इलाके पुलिस छावनी में तब्दील नजर आए. हालांकि प्रशासन की इतनी सतर्कता और सख्ती के बावजूद भी कुछ युवक नगर स्थित गन्ना संस्थान पहुंच गए और तिरंगा लेकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया. भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया .
- कुछ संगठनों ने शनिवार को नगर के फजलुर्रहमान पार्क में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.
- प्रशासन की अनुमति न मिलने और माहौल खराब होने के अंदेशे को देखते हुए प्रदर्शन को टाल दिया गया था.
- कहीं भी प्रदर्शन न हो, लिहाजा प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहा.
- इस दौरान फजलुर्रहमान पार्क में भी भारी फोर्स तैनात की गई थी.
- ईदगाह, नाला पीर बटावन, सट्टी बाजार, जलील होटल चौराहे समेत तमाम इलाकों में शांति व्यवस्था के लिए तमाम फोर्स के साथ एडीएम, एडिशनल एसपी, एसडीएम ने लगातार गश्त की.
- कुछ युवा नगर के गन्ना संस्थान पहुंच गए और प्रदर्शन की तैयारी करने लगे.
- भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ा.
इसे भी पढ़ें- अमरोहा में दूसरे दिन भी हुआ हिंसक प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने बाइक को लगाई आग