ETV Bharat / state

अवैध असलहे बनाने का गढ़ बनता जा रहा बाराबंकी, एक और फैक्ट्री का खुलासा - बाराबंकी पुलिस

बाराबंकी में एक और अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान असलहा बनाने वाले उपकरण और कच्चा माल बरामद किया हैं. वहीं मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी आरएस गौतम.
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 8:32 AM IST

बाराबंकी : जिला अवैध असलहा बनाने का गढ़ बनता जा रहा है. तीन दिन पहले पकड़ी गई एक असलहा फैक्ट्री के बाद शनिवार को एक और असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. सूचना पर हुई छापेमारी में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया है, साथ ही असलहे बनाने में काम आने वाले उपकरण और कच्चा माल भी बरामद हुआ है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी आर एस गौतम.

एक के बाद एक लगातार तीन दिन के अंतराल पर अवैध रूप से संचालित हो रही 2 असलहा फैक्ट्रियों के खुलासे ने बाराबंकी पुलिस के माथे पर शिकन ला दी है. 3 दिन पहले जहां अवैध देसी बंदूक समेत दर्जन भर से ज्यादा असलहे बरामद हुए थे. वहीं शनिवार को भी असलहों का जखीरा और असलहा बनाने के उपकरण देख पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गईं. दरअसल मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रसौली रेलवे क्रासिंग से जयपुरिया कालेज की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे पड़े एक खाली मकान में छापेमारी की.

पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में एक ने अपना नाम चैतू बताया जो असन्दरा थाने के टिकरा गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरे ने अपना नाम रामचन्दर उर्फ करिया बताया जो टिकैतनगर थाने के खेतासराय का रहने वाला है.

एसपी ने बताया कि मौके से पुलिस ने एक देसी रायफल, 12 तमंचे, 5 अर्द्धनिर्मित तमंचे, 5 बैरल समेत तमाम उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में चैतू हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, वो इससे पहले भी जेल जा चुका है. इन लोगों ने बताया कि पिछले काफी समय से वे लोग इस धंधे में लिप्त हैं. वहीं पुलिस अब असलहे खरीदने वालों की तलाश करने में जुट गई है. साथ ही पुलिस इस पर भी छानबीन कर रही है कि कहीं ये असलहे चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए तो नहीं खरीदे जा रहे थे.

बाराबंकी : जिला अवैध असलहा बनाने का गढ़ बनता जा रहा है. तीन दिन पहले पकड़ी गई एक असलहा फैक्ट्री के बाद शनिवार को एक और असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. सूचना पर हुई छापेमारी में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया है, साथ ही असलहे बनाने में काम आने वाले उपकरण और कच्चा माल भी बरामद हुआ है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी आर एस गौतम.

एक के बाद एक लगातार तीन दिन के अंतराल पर अवैध रूप से संचालित हो रही 2 असलहा फैक्ट्रियों के खुलासे ने बाराबंकी पुलिस के माथे पर शिकन ला दी है. 3 दिन पहले जहां अवैध देसी बंदूक समेत दर्जन भर से ज्यादा असलहे बरामद हुए थे. वहीं शनिवार को भी असलहों का जखीरा और असलहा बनाने के उपकरण देख पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गईं. दरअसल मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रसौली रेलवे क्रासिंग से जयपुरिया कालेज की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे पड़े एक खाली मकान में छापेमारी की.

पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में एक ने अपना नाम चैतू बताया जो असन्दरा थाने के टिकरा गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरे ने अपना नाम रामचन्दर उर्फ करिया बताया जो टिकैतनगर थाने के खेतासराय का रहने वाला है.

एसपी ने बताया कि मौके से पुलिस ने एक देसी रायफल, 12 तमंचे, 5 अर्द्धनिर्मित तमंचे, 5 बैरल समेत तमाम उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में चैतू हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, वो इससे पहले भी जेल जा चुका है. इन लोगों ने बताया कि पिछले काफी समय से वे लोग इस धंधे में लिप्त हैं. वहीं पुलिस अब असलहे खरीदने वालों की तलाश करने में जुट गई है. साथ ही पुलिस इस पर भी छानबीन कर रही है कि कहीं ये असलहे चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए तो नहीं खरीदे जा रहे थे.

Intro:बाराबंकी ,30 मार्च । बाराबंकी अवैध असलहा बनाने का गढ़ बनता जा रहा है । तीन दिन पहले पकड़ी गई एक असलहा फैक्ट्री के बाद शनिवार को एक बार फिर एक और असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है । मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इस फैक्ट्री से निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया गया है । यही नही असलहे बनाने में काम आने वाले उपकरण और कच्चा माल भी बरामद हुआ है । पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अब तक तमाम असलहे बेचे हैं । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अब असलहे खरीदने वालों की तलाश कर रही है ।


Body:वीओ - एक के बाद एक लगातार तीन दिन के अंतराल पर अवैध रूप से संचालित हो रही दो असलहा फैक्ट्रियों के खुलासे ने बाराबंकी पुलिस के माथे पर शिकन ला दी है । तीन दिन पहले जहां अवैध देशी बंदूक समेत दर्जन भर से ज्यादा असलहे बरामद हुए थे वही शनिवार को भी असलहों का जखीरा और असलहे बनाने के उपकरण देख पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गईं । दरअसल मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रसौली रेलवे क्रासिंग से जयपुरिया कालेज की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे पड़े एक खाली मकान के पीछे छापेमारी की । अचानक हुई छापेमारी से हड़कम्प मच गया।पुलिस ने झाड़ झंखाड़ में असलहा बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । वहां पड़ा सामान देख पुलिसकर्मियों की आंखे फ़टी की फटी रह गई । पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में एक ने अपना नाम चैतू बताया जो असन्दरा थाने के टिकरा गांव का रहने वाला है दूसरे ने अपना नाम रामचन्दर उर्फ करिया बताया जो टिकैतनगर थाने के खेतासराय का रहने वाला है । मौके से पुलिस ने एक देशी रायफल, 12 तमंचे, 5 अर्द्धनिर्मित तमंचे, 5 बैरल,एक ड्रिल मशीन,रेतीयाँ,सुम्मी , हथौडी,कीलें,लोहे की प्लेटें समेत तमाम उपकरण बरामद किए । गिरफ्तार अभियुक्तों में चैतू हिस्ट्रीशीटर अपराधी है वो इससे पहले भी जेल जा चुका है । इन लोगो ने बताया कि पिछले काफी समय से वे लोग इस धंधे में लिप्त हैं ।अब तक उन्होंने तमाम असलहे बेचे हैं । पुलिस अब असलहे खरीदने वालों की तलाश करने में लग गई है । साथ ही पुलिस इस पर भी छानबीन कर रही है कि ये असलहे चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए तो नही खरीदे गए ।
बाईट- आरएस गौतम , एडिशनल एसपी


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.