बाराबंकी : जिला अवैध असलहा बनाने का गढ़ बनता जा रहा है. तीन दिन पहले पकड़ी गई एक असलहा फैक्ट्री के बाद शनिवार को एक और असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. सूचना पर हुई छापेमारी में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया है, साथ ही असलहे बनाने में काम आने वाले उपकरण और कच्चा माल भी बरामद हुआ है.
एक के बाद एक लगातार तीन दिन के अंतराल पर अवैध रूप से संचालित हो रही 2 असलहा फैक्ट्रियों के खुलासे ने बाराबंकी पुलिस के माथे पर शिकन ला दी है. 3 दिन पहले जहां अवैध देसी बंदूक समेत दर्जन भर से ज्यादा असलहे बरामद हुए थे. वहीं शनिवार को भी असलहों का जखीरा और असलहा बनाने के उपकरण देख पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गईं. दरअसल मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रसौली रेलवे क्रासिंग से जयपुरिया कालेज की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे पड़े एक खाली मकान में छापेमारी की.
पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में एक ने अपना नाम चैतू बताया जो असन्दरा थाने के टिकरा गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरे ने अपना नाम रामचन्दर उर्फ करिया बताया जो टिकैतनगर थाने के खेतासराय का रहने वाला है.
एसपी ने बताया कि मौके से पुलिस ने एक देसी रायफल, 12 तमंचे, 5 अर्द्धनिर्मित तमंचे, 5 बैरल समेत तमाम उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में चैतू हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, वो इससे पहले भी जेल जा चुका है. इन लोगों ने बताया कि पिछले काफी समय से वे लोग इस धंधे में लिप्त हैं. वहीं पुलिस अब असलहे खरीदने वालों की तलाश करने में जुट गई है. साथ ही पुलिस इस पर भी छानबीन कर रही है कि कहीं ये असलहे चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए तो नहीं खरीदे जा रहे थे.