बाराबंकी: पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है जो आस-पास के जिलों में सरिया चोरी करने का काम करता था. पुलिस ने गिरोह के 12 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाली ट्रक और दो कारें बरामद की गई हैं. ये गिरोह अब तक करीब 50 वारदातों को अंजाम दे चुके है. पुलिस इस गिरोह के वारदात के मामले की जांच कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: 25 हजार का इनामी बाइक चोर गिरफ्तार
पकड़े गए सरिया चोर-
- पिछले काफी समय से ट्रकों में लदी सरिया चोरी हो जाने की वारदात सामने आ रही थी.
- पुलिस ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को उस वक्त धर दबोचा जब गिरोह के सदस्य एक चोरी की योजना बना रहे थे.
- मुखबिर की सूचना पर लोनी कटरा थाना और स्वाट टीम ने सदरूद्दीनपुर पावर हाउस के करीब 18 वाहनों से अधिक को रोककर पूछताछ की थी.
- पूछताछ पर लोगों ने बताया कि वे ट्रकों पर लदी सरिया चोरी करने का काम करते हैं.
- यह गिरोह बाराबंकी ,लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, उन्नाव, सुल्तानपुर,प्रतापगढ़ और अमेठी समेत कई जिलों में 50 से ज्यादा वारदातें कर चुके हैं.
जाने कैसे देते थे चोरी के वारदात को अंजाम-
- गैंग के ज्यादातर सदस्य उन्नाव जिले के रहने वाले हैं और इन लोगों के चोरी करने का ढंग भी अनोखा था.
- कुछ सदस्य हाइवे पर जाते हुए सरिया से लदी ट्रकों की रेकी करते रहते थे.
- यह ट्रक जब किसी ढाबे या सुनसान जगह पर रुकता था तो रेकी करने वाले सदस्य अपने बाकी सदस्यों को सूचना देकर बुला लेते थे.
- वाहन में लदे सरिया को अपने ट्रक में लाद कर फरार हो जाते थे.
- पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने बताया कि गिरोह के सदस्यों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी.