बाराबंकी: जनपद की पुलिस ने 15 अगस्त को हूए मर्डर केस का खुलासा 24 घंटे में कर दिया है. मृतक युवती के पिता ने टिकैतनगर थाना में गांव के ही दीपक पर उसको बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप लगाते हूए मुकदमा दर्ज कराया था. खुलासा करने वाली टीम को एसपी 25 हजार रुपये इमान देने की घोषणा की है.
क्या है पूरा मामला:
- जनपद के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को एक युवती को भगा ले जाने का मुकदमा लिखाया गया.
- सूचना पर थाना टिकैतनगर मुकदमा संख्या 304/19 धारा 363 /366 / 504 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई.
- युवती के चाचा कृष्ण कुमार द्वारा डायल 100 पर सूचना दी गई कि युवती का शव टिकैतनगर से भेलसर जाने वाले मार्ग पर पड़ा है.
- सूचना पर तत्काल डायल 100 द्वारा मृतका को सीएससी टिकैतनगर ले जाया गया.
- शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया गया.
- मामले में धारा 302 आईपीसी की बढ़ोतरी कर जांच शुरु की गई.
- घटना के तत्काल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेही घाट के नेतृत्व में जांच प्रारंभ की गई.
- हत्या करके साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को टिकैतनगर से भेलसर जाने वाले मार्ग पर रख गया था.
- घटना के खुलासे में युवती के परिवार वाले ही उसके हत्यारे निकले.
- पुलिस ने मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझाते हूए पिता समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.