ETV Bharat / state

बाराबंकी: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, परिजन ही निकले बेटी के हत्यारे - barabanki

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने एक मर्डर केस का खुलासा 24 घंटे में कर दिया. 15 अगस्त को जिस युवती का शव टिकैतनगर से भेलसर मार्ग पर मिला था, उसकी हत्या की गई थी. हत्या का आरोप उसके प्रेमी पर लगा था, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाना वाला खुलासा हुआ है.

गिरफ्तार परिजन.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:38 PM IST

बाराबंकी: जनपद की पुलिस ने 15 अगस्त को हूए मर्डर केस का खुलासा 24 घंटे में कर दिया है. मृतक युवती के पिता ने टिकैतनगर थाना में गांव के ही दीपक पर उसको बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप लगाते हूए मुकदमा दर्ज कराया था. खुलासा करने वाली टीम को एसपी 25 हजार रुपये इमान देने की घोषणा की है.

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा.


क्या है पूरा मामला:

  • जनपद के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को एक युवती को भगा ले जाने का मुकदमा लिखाया गया.
  • सूचना पर थाना टिकैतनगर मुकदमा संख्या 304/19 धारा 363 /366 / 504 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई.
  • युवती के चाचा कृष्ण कुमार द्वारा डायल 100 पर सूचना दी गई कि युवती का शव टिकैतनगर से भेलसर जाने वाले मार्ग पर पड़ा है.
  • सूचना पर तत्काल डायल 100 द्वारा मृतका को सीएससी टिकैतनगर ले जाया गया.
  • शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया गया.
  • मामले में धारा 302 आईपीसी की बढ़ोतरी कर जांच शुरु की गई.
  • घटना के तत्काल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेही घाट के नेतृत्व में जांच प्रारंभ की गई.
  • हत्या करके साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को टिकैतनगर से भेलसर जाने वाले मार्ग पर रख गया था.
  • घटना के खुलासे में युवती के परिवार वाले ही उसके हत्यारे निकले.
  • पुलिस ने मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझाते हूए पिता समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बाराबंकी: जनपद की पुलिस ने 15 अगस्त को हूए मर्डर केस का खुलासा 24 घंटे में कर दिया है. मृतक युवती के पिता ने टिकैतनगर थाना में गांव के ही दीपक पर उसको बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप लगाते हूए मुकदमा दर्ज कराया था. खुलासा करने वाली टीम को एसपी 25 हजार रुपये इमान देने की घोषणा की है.

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा.


क्या है पूरा मामला:

  • जनपद के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को एक युवती को भगा ले जाने का मुकदमा लिखाया गया.
  • सूचना पर थाना टिकैतनगर मुकदमा संख्या 304/19 धारा 363 /366 / 504 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई.
  • युवती के चाचा कृष्ण कुमार द्वारा डायल 100 पर सूचना दी गई कि युवती का शव टिकैतनगर से भेलसर जाने वाले मार्ग पर पड़ा है.
  • सूचना पर तत्काल डायल 100 द्वारा मृतका को सीएससी टिकैतनगर ले जाया गया.
  • शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया गया.
  • मामले में धारा 302 आईपीसी की बढ़ोतरी कर जांच शुरु की गई.
  • घटना के तत्काल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेही घाट के नेतृत्व में जांच प्रारंभ की गई.
  • हत्या करके साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को टिकैतनगर से भेलसर जाने वाले मार्ग पर रख गया था.
  • घटना के खुलासे में युवती के परिवार वाले ही उसके हत्यारे निकले.
  • पुलिस ने मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझाते हूए पिता समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Intro:बाराबंकी. पिता व परिवारीजन ही निकले पुत्री के कातिल पुलिस द्वारा गहराई से छानबीन कर किया गया घटना का खुलासा 24 घंटे के अंदर अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद.
दिनांक 15 8 2019 को रात में समय 3:00 बजे सूचना करता देशराज यादव पुत्र अशर्फीलाल निवासी आनंद पुरवा मजरे डलमऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर सूचना दी गई कि मेरी पुत्री काजल उर्फ कंचन उम्र करीब 16 वर्ष को गांव का ही. दीपक सैनी पुत्र सतनाम बहला-फुसलाकर भगा ले गया है खोजबीन करते समय दीपक सैनी की मोटरसाइकिल गांव के राजन सिंह के दरवाजे पर खड़ी मिली।
जिस पर इनके घर से पूछने पर दीपक सिंह व राजन सिंह पुत्र गढ़ रामसागर सिंह व घर की औरतों द्वारा गाली गुप्ता दिया जा रहा है. इस सूचना पर थाना टिकैतनगर मुकदमा संख्या 304 / 19 धारा 363 /366 / 504 आईपीसी पंजीकृत हो कर विवेचना प्रारंभ की गई।


Body:इस दौरान अपहरण करता के चाचा कृष्ण कुमार द्वारा डायल 100 पर सूचना दी गई कि आपअहर्ता का शव टिकैतनगर से भेलसर जाने वाले मार्ग पर माजिद भट्टे के करीब ग्राम डलमऊ मऊ की सीमा में रोड पर पड़ा है .इस पर सूचना पर तत्काल ही डायल 100 द्वारा मृतिका को सीएससी टिकैतनगर लाया गया मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 आईपीसी की बढ़ोतरी कर पंचायत नामा की कार्यवाही संपादित की गई शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया गया.
उक्त घटना के तत्काल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेहीघाट के नेतृत्व में गहन विवेचना प्रारंभ की गई विवेचना में स्वाट टीम तथा सर्विलांस सेल का सहयोग लिया गया विवेचना से वादी मुकदमा, देशराज, तथा ,अरविंद यादव, राहुल कुमार ,राजेश सिंह ,व कृष्ण कुमार ,साजिशकर्ता निवासी ग्राम आनंदपुरवा थाना टिकैतनगर बाराबंकी द्वारा अपहरण काजल उर्फ कंचन उपरोक्त की हत्या माजिद भट्टे के पास करके साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए मृतका के शव को टिकैतनगर से भेलसर जाने वाले मार्ग पर रख दिया।
घटना से संबंधित अभियुक्त, देशराज ,अरविंद यादव, राहुल कुमार ,कृष्ण कुमार साजिशकर्ता निवासी गण ग्राम आनंदपुरवा मजरे डालमऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बरामद करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया।


Conclusion:टिकैतनगर के प्रभारी निरीक्षक ,पी ,के ,झा ,थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी प्रभारी निरीक्षक, शशिकांत यादव ,मैय स्टाफ थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी सर्विलांस स्वाट टीम जनपद बाराबंकी उपनिरीक्षक .शीतला प्रसाद मिश्रा .थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी उप निरीक्षक .पशुपति नाथ तिवारी. उपनिरीक्षक विजेंद्र नाथ मिश्रा थाना दरियाबाद जनपद त्रियुगी नारायण तिवारी थाना टिकैतनगर बाराबंकी।
कांस्टेबल सुजीत कुमार थाना टिकैतनगर कांस्टेबल राजन कुमार गुप्ता थाना टिकैतनगर।
इनके द्वारा घटना का अनावरण किया गया और पुलिस कप्तान ने इस घटना के अनावरण पर इस टीम को ₹25000 का इनाम दिया।

बाइट. पुलिस कप्तान बाराबंकी आकाश तोमर.

ईटीवी भारत के लिए दरियाबाद विधानसभा से लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.