बाराबंकी: जिले के पुलिस मीडिया सेल में तैनात आरक्षी को मिला सिल्वर मेडल. डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों और लोगों को सहायता पहुंचाने पर आरक्षी को किया सम्मानित. सोशल मीडिया पर जिले की पुलिस ने बाजी मारते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है. इसी वजह से आरक्षी को डीजीपी ने रजत पदक देकर उनके बेहतरीन कार्य को सम्मानित किया. सोशल मीडिया पर बेहतरीन कार्य के लिए प्रदेश भर में 3 जिलों गोरखपुर, बाराबंकी और एटा को चुना गया था.
- जिले को दूसरा स्थान देते हुए मीडिया सेल में कार्यरत सिपाही रंजीत यादव को रजत पदक के लिए चुना गया.
- पुलिस विभाग के मीडिया सेल में तैनात रंजीत यादव इस सम्मान से बहुत ही प्रसन्न है.
- तीन जिले गोरखपुर, बाराबंकी और एटा को सोशल मीडिया पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी से सम्मानित होने वाले रंजीत यादव को यह पुरस्कार और सम्मान, प्रयागराज कुंभ मेला में बिछड़ी एक बूढ़ी महिला को उसके बेटे से मिलवाने के सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है. बूढ़ी महिला जौनपुर की रहने वाली थी, उनके बेटे का नाम नरसिंह यादव है.
- रंजीत ने इसके अलावा भी विभाग के कई मामलों में अच्छा काम किया है.
- विभाग में बेहतर कार्य और व्यवहार रंजीत यादव की खास पहचान रही है.
- प्रदेश के पुलिस मुखिया के हाथों रजत पदक मिलने पर आरक्षी रंजीत यादव बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाराबंकी पुलिस को हमेशा आगे रखने की कोशिश की है. आशा है कि आने वाले समय में और पदक मिलेंगे. निष्पक्ष होकर बेहतर तरीके से कार्य करते रहे तो किसी प्रकार की अफवाह ना फैले इसके लिए पूरा प्रयास करते रहूंगा.
-रंजीत यादव,पुलिस आरक्षी