बाराबंकी: मंगलवार रात को दलबल के साथ पुलिस कप्तानअचानकरेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान पुलिस कप्तान ने रेलवे स्टेशन पर छानबीन की और संदिग्ध प्रतीत होने वाले लोगों के सामानों की भी तलाशी ली. उसके बाद जीआरपी और आरपीएफ कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनसे सिविल पुलिस से तालमेल बैठाकर काम करने की हिदायत दी.
लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. चुनाव आचार संहिता का जायजा लेने के लिए मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार की अगुवाई में सभी सर्किल ऑफीसर समेत भारी पुलिस बल अचानक रेलवे स्टेशन पहुंच गया. इतनी तादाद में पुलिस फोर्स देखकर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस टीम ने प्लेटफॉर्म पर बारीकी से मुआयना किया. कई संदिग्ध प्रतीत होने वाले लोगों के सामानों की तलाशी भी ली.
इसके बाद पुलिस कप्तान ने जीआरपी और आरपीएफ थाना पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जाए, जिससे चुनाव आचार संहिता का पालन हो सके. उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखा जाय, जिससे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके.