ETV Bharat / state

उन्नाव घटना को लेकर ASP से छात्रा ने पूछा, 'आवाज उठाने पर कोई एक्सीडेंट करा देगा?' - unnao molation case

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार को बाराबंकी के आनंद भवन विद्यालय में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान एसपी से एक छात्रा ने कहा कि यदि वो टोल-फ्री नंबर पर शिकायत करती है, तो उन्नाव पीड़िता की तरह ही कोई उसका एक्सीडेंट करा देगा.

एसपी के सामने छलका छात्रा का दर्द.
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 9:29 PM IST

बाराबंकी: बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कहीं रैलियां तो कहीं गोष्ठी का आयोजन कर छात्राओं को टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी जा रही है. जिले के आनंद भवन परहलस विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एएसपी आरएस गौतम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी. वहां बैठी एक छात्रा का डर बाहर आ गया. छात्रा ने कहा कि टोल फ्री नंबर पर अगर शिकायत की, तो उन्नाव पीड़िता की तरह ही कोई हमारा एक्सीडेंट करा देगा.

एसपी के सामने छलका छात्रा का दर्द.

बिटिया का छलका दर्द-

  • बालिका सुरक्षा जागरूकता को लेकर बुधवार को बाराबंकी के आनंद भवन विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
  • एएसपी आरएस गौतम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी.
  • एएसपी ने कहा कि बालिकाएं सजग रहें और घर उनके साथ कुछ गलत हो तो, उसकी जानकारी तुरंत टोलफ्री नंबर पर दें.
  • इतने में ही वहां बैठी एक छात्रा का डर बाहर निकलकर सामने आ गया.
  • छात्रा ने कहा कि आपके कहने के मुताबिक अगर हमारे साथ कुछ गलत हुआ, तो हम टोल फ्री नंबर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दें.
  • हम जिसकी शिकायत कर रहे हैं, अगर उसे इस बात का पता चल गया और उसने मेरा एक्सीडेंट करा दिया तो क्या होगा?
  • एसपी से छात्रा ने उन्नाव दुष्कर्म कांड का जिक्र करते हुए ये सब बात कही.

बाराबंकी: बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कहीं रैलियां तो कहीं गोष्ठी का आयोजन कर छात्राओं को टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी जा रही है. जिले के आनंद भवन परहलस विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एएसपी आरएस गौतम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी. वहां बैठी एक छात्रा का डर बाहर आ गया. छात्रा ने कहा कि टोल फ्री नंबर पर अगर शिकायत की, तो उन्नाव पीड़िता की तरह ही कोई हमारा एक्सीडेंट करा देगा.

एसपी के सामने छलका छात्रा का दर्द.

बिटिया का छलका दर्द-

  • बालिका सुरक्षा जागरूकता को लेकर बुधवार को बाराबंकी के आनंद भवन विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
  • एएसपी आरएस गौतम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी.
  • एएसपी ने कहा कि बालिकाएं सजग रहें और घर उनके साथ कुछ गलत हो तो, उसकी जानकारी तुरंत टोलफ्री नंबर पर दें.
  • इतने में ही वहां बैठी एक छात्रा का डर बाहर निकलकर सामने आ गया.
  • छात्रा ने कहा कि आपके कहने के मुताबिक अगर हमारे साथ कुछ गलत हुआ, तो हम टोल फ्री नंबर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दें.
  • हम जिसकी शिकायत कर रहे हैं, अगर उसे इस बात का पता चल गया और उसने मेरा एक्सीडेंट करा दिया तो क्या होगा?
  • एसपी से छात्रा ने उन्नाव दुष्कर्म कांड का जिक्र करते हुए ये सब बात कही.
Intro:एएसपी के सामने छलका एक छात्रा का दर्द, बोली- टोल फ्री नंबर पर अगर की शिकायत, तो उन्नाव पीड़िता की तरह ही कोई हमारा भी करा देगा एक्सीडेंट. बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत, जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कहीं रैलियां तो कहीं गोष्ठी का आयोजन कर, छात्राओं को टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी जा रही है.
Body:बालिका सुरक्षा जागरूकता को लेकर किए जा रहे कार्यक्रम में आज बाराबंकी के आनंद भवन विद्यालय में , एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें एएसपी आर.एस. गौतम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी. एएसपी ने कहा कि बालिकाएं सजग रहें और घर उनके साथ कुछ गलत हो तो , उसकी जानकारी तुरंत टोलफ्री नंबर पर दें. इतने में ही वहां बैठी एक छात्रा का डर छलक कर सामने आ गया.
जिस समय एएसपी आरएस गौतम छात्राओं को बता रहे थे कि, अगर उनके साथ कुछ गलत हो तो तुरंत टोलफ्री नंबर पर जानकारी दें. उसी समय एक छात्रा उठी और एएसपी से सीधा सवाल दाग दिया. सवाल भी ऐसा जिसपर एएसपी आरएस गौतम भी हड़बड़ा गए. दरअसल छात्रा ने कहा कि आपके कहने के मुताबिक अगर हमारे साथ कुछ गलत हुआ, तो हम टोल फ्री नंबर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दें.लेकिन हम जिसकी शिकायत कर रहे हैं, अगर उसे इस बात का पता चल गया और उसने मेरा एक्सीडेंट करा दिया तो क्या होगा ? पुलिस मेरी कैसे मदद करेगी ? क्योंकि उन्नाव में एक लड़की के साथ एक विधायक ने गलत काम किया और अब जब वह उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, तो उसका एक्सीडेंट करा दिया गया. जिससे अब वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.
छात्रा के इस सवाल पर वहां आए एएसपी आरएस गौतम भी संशय में पड़ गए. उस छात्रा के सवाल का वैसे तो वह कोई संतोषजनकर जवाब नहीं दे पाए. बस उसे टोल फ्री नंबर पर फोन करने का हवाला ही देते रहे. उनका कहना था कि टोल फ्री नंबर पर फोन करने वाली हर शिकायतकर्ता की पूरी मदद की जाएगी.Conclusion:इस प्रकार से उन्नाव की घटना को लेकर छात्रा द्वारा पूछे गए प्रश्न से इस बात का साफ पता चलता है कि, लड़कियों और छात्राओं के मन में कानून के प्रति विश्वास गिरता जा रहा है.जिसे कतई ठीक नहीं कहा जा सकता. जल्द से जल्द प्रशासन और सरकार को विश्वास कायम करने की पहल करनी ही चाहिए.



Bite-

- मुनीबा किदवई , छात्रा 11वीं आनंद भवन स्कूल, बाराबंकी.


- आरएस गौतम, एएसपी, बाराबंकी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.