बाराबंकी: बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कहीं रैलियां तो कहीं गोष्ठी का आयोजन कर छात्राओं को टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी जा रही है. जिले के आनंद भवन परहलस विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एएसपी आरएस गौतम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी. वहां बैठी एक छात्रा का डर बाहर आ गया. छात्रा ने कहा कि टोल फ्री नंबर पर अगर शिकायत की, तो उन्नाव पीड़िता की तरह ही कोई हमारा एक्सीडेंट करा देगा.
बिटिया का छलका दर्द-
- बालिका सुरक्षा जागरूकता को लेकर बुधवार को बाराबंकी के आनंद भवन विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
- एएसपी आरएस गौतम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी.
- एएसपी ने कहा कि बालिकाएं सजग रहें और घर उनके साथ कुछ गलत हो तो, उसकी जानकारी तुरंत टोलफ्री नंबर पर दें.
- इतने में ही वहां बैठी एक छात्रा का डर बाहर निकलकर सामने आ गया.
- छात्रा ने कहा कि आपके कहने के मुताबिक अगर हमारे साथ कुछ गलत हुआ, तो हम टोल फ्री नंबर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दें.
- हम जिसकी शिकायत कर रहे हैं, अगर उसे इस बात का पता चल गया और उसने मेरा एक्सीडेंट करा दिया तो क्या होगा?
- एसपी से छात्रा ने उन्नाव दुष्कर्म कांड का जिक्र करते हुए ये सब बात कही.