ETV Bharat / state

बाराबंकी: शराब तस्करों के सिंडिकेट का हुआ खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - बाराबंकी समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के एक सिंडिकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 12:00 PM IST

बाराबंकी: जिले में दूसरे राज्यों से बिना रैपर की देशी शराब लाकर फर्जी ब्रांड के नाम पर बेचने वाले सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब से लदा कंटेनर, 48 हजार अवैध देशी शराब की बोतलें, अंग्रेजी शराब की 70 बोतलें, दो सौ रैपर और एक बोरी यूरिया खाद बरामद की गई है. सोमवार को गिरोह के सरगना रूपेश कुमार, उसके पार्टनर सुशील गुप्ता और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तस्करों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

जानें पूरा मामला

  • कंटेनर से बड़ेल चौकी के राधेनगर कॉलोनी के एक गोदाम में शराब उतारी जा रही थी.
  • नगर कोतवाली की पुलिस ने रविवार को अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा था.
  • दूसरे प्रान्तों से शराब लाई जाती थी, बोतलों में फर्जी लेबल लगाकर बाराबंकी और आसपास के जिलों में बेचा जाता था.
  • गोदाम में 48 हजार देशी शराब की बोतलें , 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, दो सौ रैपर और एक बोरी यूरिया बरामद हुई.
  • यह गोदाम लखनऊ निवासी रूपेश की पत्नी के नाम पर था. जहां ये काला कारोबार होता था.
  • हरियाणा से शराब मंगाकर उसकी लेबलिंग करके मनोज और सूरज जायसवाल को बेच दिया जाता था.
  • यही नहीं शराब को और नशीला बनाने के लिए उसमें यूरिया मिलाई जाती थी.
  • बीते दिनों जिले में नकली जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की जान चली गई थी.

बीते दिनों जिले में नकली जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की जान चली गई थी. इसको लेकर पूरे सूबे में हड़कम्प मच गया था. सोमवार को गिरोह के सरगना रूपेश कुमार, उसके पार्टनर सुशील गुप्ता और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक

बाराबंकी: जिले में दूसरे राज्यों से बिना रैपर की देशी शराब लाकर फर्जी ब्रांड के नाम पर बेचने वाले सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब से लदा कंटेनर, 48 हजार अवैध देशी शराब की बोतलें, अंग्रेजी शराब की 70 बोतलें, दो सौ रैपर और एक बोरी यूरिया खाद बरामद की गई है. सोमवार को गिरोह के सरगना रूपेश कुमार, उसके पार्टनर सुशील गुप्ता और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तस्करों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

जानें पूरा मामला

  • कंटेनर से बड़ेल चौकी के राधेनगर कॉलोनी के एक गोदाम में शराब उतारी जा रही थी.
  • नगर कोतवाली की पुलिस ने रविवार को अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा था.
  • दूसरे प्रान्तों से शराब लाई जाती थी, बोतलों में फर्जी लेबल लगाकर बाराबंकी और आसपास के जिलों में बेचा जाता था.
  • गोदाम में 48 हजार देशी शराब की बोतलें , 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, दो सौ रैपर और एक बोरी यूरिया बरामद हुई.
  • यह गोदाम लखनऊ निवासी रूपेश की पत्नी के नाम पर था. जहां ये काला कारोबार होता था.
  • हरियाणा से शराब मंगाकर उसकी लेबलिंग करके मनोज और सूरज जायसवाल को बेच दिया जाता था.
  • यही नहीं शराब को और नशीला बनाने के लिए उसमें यूरिया मिलाई जाती थी.
  • बीते दिनों जिले में नकली जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की जान चली गई थी.

बीते दिनों जिले में नकली जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की जान चली गई थी. इसको लेकर पूरे सूबे में हड़कम्प मच गया था. सोमवार को गिरोह के सरगना रूपेश कुमार, उसके पार्टनर सुशील गुप्ता और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक

Intro:बाराबंकी ,30 जुलाई । बाराबंकी पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करों के एक सिंडिकेट का खुलासा किया है । पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया है । दूसरे राज्यों से बिना रैपर की देशी शराब लाकर गिरोह के सदस्य यहां किसी फर्जी ब्रांड के रैपर लगाकर उसे बेचते थे । यही नही शराब को ज्यादा नशीली बनाने के लिए उसमे यूरिया खाद का भी प्रयोग करते थे । इनके कब्जे से अवैध शराब से लदा कंटेनर,गोडाउन में रखी 48 हजार अवैध देशी शराब की बोतलें, अंग्रेजी शराब की 70 बोतलें ,दो सौ रैपर और एक बोरी यूरिया खाद बरामद की गई है ।


Body:वीओ - मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली की पुलिस ने रविवार को अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा था । इस कंटेनर से बड़ेल चौकी के करीब राधेनगर कालोनी के एक गोडाउन में शराब उतारी जा रही थी । अचानक पहुंची पुलिस को देख सरगना अपनी कार छोड़कर भाग निकला था जबकि तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया था । गोडाउन में शराब भरी थी । यहां दूसरे प्रान्तों से शराब लाकर रखी जाती थी और उन शीशियों पर कोई फर्जी लेबल लगाकर उसे बाराबंकी और आसपास के जिलों में बेचा जाता था । शराब को और नशीला बनाने के लिए उसमे यूरिया मिलाई जाती थी । गोडाउन में 48 हजार देशी शराब की बोतलें , 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ,दो सौ रैपर और एक बोरी यूरिया बरामद हुई । पकड़े गए तीनो तस्करों से पूछताछ के आधार पर सोमवार को गिरोह के सरगना रूपेश कुमार ,उसके पार्टनर सुशील गुप्ता और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया । लखनऊ जिले के चिनहट थाने के गोपाल टॉवर निवासी रूपेश की पत्नी के नाम ये गोडाउन था जिसमे ये काला कारोबार होता था । पूछताछ में गिरोह के सरगना रूपेश ने बताया कि वो पानीपत हरियाणा से शराब मंगाता था फिर इस गोडाउन में लेबलिंग करके उन शराब की शीशियों को मनोज और सूरज जायसवाल को बेच दिया जाता था । ये लोग इस शराब की खपत कई जगह करते थे ।
बाईट- रूपेश जायसवाल , आरोपी सरगना
बाईट- आकाश तोमर , पुलिस अधीक्षक बाराबंकी


Conclusion:बीते दिनों जिले में नकली जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की जान चली गई थी । जिसको लेकर पूरे सूबे में हड़कम्प मच गया था और शासन ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा था बावजूद इसके इन तस्करों में पकड़े जाने का जरा भी खौफ नही था और ये धड़ल्ले से अपना कारोबार संचालित करते रहे । सबसे हैरानी की बात तो ये की पिछले काफी अर्से से मौत का यहां से सामान बेचा जा रहा था और पुलिस व आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नही लगी ।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.