ETV Bharat / state

बाराबंकीः हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:25 AM IST

बारबंकी पुलिस ने हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही पुलिस ने बीते 4 अगस्त को हाइवे पर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

बाराबंकीः पुलिस ने सोमवार को लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल 4 अगस्त को अज्ञात बदमाशों ने हाइवे पर ट्रक ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. बदमाशों ने लूटपाट के दौरान ट्रक ड्राइवर और खलासी की पिटाई करने के बाद उनके हाथ-पैर बांध दिए थे. उसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर और खलासी से नकदी और मोबाइल छीन लिया. इसके साथ ही बदमाश ट्रक के 6 पहिए भी खोलकर ले गए थे. इस मामले में पीड़ित ड्राइवर सुखनंदन यादव और खलासी रवि यादव फिरोजाबाद जिले के नानमऊ गांव के रहने वाले हैं.

दोनों मैनपुरी स्टेशन रोड पर स्थित आरएस यादव ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करते हैं. बीते दिनों ये दोनों गुजरात से छुहारा लादकर गोरखपुर मंडी गए थे. जिसके बाद बीते बुधवार की सुबह दोनों गोरखपुर मंडी में छुहारा उतारकर वापस मैनपुरी के लिए लौट रहे थे. इस दौरान दोनों ने रास्ते में एक ढाबे पर खाना खाया और ट्रक को साइड में खड़ा करके उसी में सो गए. इसके बाद अचानक दोनों की नींद खुली तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. उसके बाद बदमाशों ने उनके पास रखे नकदी व मोबाइल छीन लिए और ट्रक के 6 पहिए भी खोलकर अपने साथ ले गए.

महत्वपूर्ण बातें-

  • बीते 4 अगस्त को हाइवे पर हुई थी लूट की वारदात.
  • ट्रक के 6 पहिए और नकदी लूटकर ले गए थे बदमाश.
  • पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार.

लूटपाट के बाद बदमाशों ने बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में ट्रक चालक और खलासी के हाथ पैर-बांधकर ट्रक में ही छोड़ दिया. ट्रक चालक और खलासी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उनके हाथ-पैर खोले. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और घटना का खुलासा करने के लिए 3 टीमें लगाईं थी. फिलहाल पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एडीजी जोन एसएन साबत ने बताया कि लूटपाट करने वाले मुरादाबाद जिले के इस गैंग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 40 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. छानबीन के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाश फिरोज और मुन्ना उर्फ मुशर्रफ को रामसनेही घाट थाने के मुरारपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों में गैंग लीडर फिरोज और दूसरा सदस्य मुन्ना उर्फ मुशर्रफ मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाने के गुरेर के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक कंटेनर बरामद किया गया है.

इसे पढ़ें- बाराबंकी : हाईवे पर बंधक बनाकर ट्रक चालक से 1.20 लाख की लूट

बाराबंकीः पुलिस ने सोमवार को लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल 4 अगस्त को अज्ञात बदमाशों ने हाइवे पर ट्रक ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. बदमाशों ने लूटपाट के दौरान ट्रक ड्राइवर और खलासी की पिटाई करने के बाद उनके हाथ-पैर बांध दिए थे. उसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर और खलासी से नकदी और मोबाइल छीन लिया. इसके साथ ही बदमाश ट्रक के 6 पहिए भी खोलकर ले गए थे. इस मामले में पीड़ित ड्राइवर सुखनंदन यादव और खलासी रवि यादव फिरोजाबाद जिले के नानमऊ गांव के रहने वाले हैं.

दोनों मैनपुरी स्टेशन रोड पर स्थित आरएस यादव ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करते हैं. बीते दिनों ये दोनों गुजरात से छुहारा लादकर गोरखपुर मंडी गए थे. जिसके बाद बीते बुधवार की सुबह दोनों गोरखपुर मंडी में छुहारा उतारकर वापस मैनपुरी के लिए लौट रहे थे. इस दौरान दोनों ने रास्ते में एक ढाबे पर खाना खाया और ट्रक को साइड में खड़ा करके उसी में सो गए. इसके बाद अचानक दोनों की नींद खुली तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. उसके बाद बदमाशों ने उनके पास रखे नकदी व मोबाइल छीन लिए और ट्रक के 6 पहिए भी खोलकर अपने साथ ले गए.

महत्वपूर्ण बातें-

  • बीते 4 अगस्त को हाइवे पर हुई थी लूट की वारदात.
  • ट्रक के 6 पहिए और नकदी लूटकर ले गए थे बदमाश.
  • पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार.

लूटपाट के बाद बदमाशों ने बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में ट्रक चालक और खलासी के हाथ पैर-बांधकर ट्रक में ही छोड़ दिया. ट्रक चालक और खलासी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उनके हाथ-पैर खोले. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और घटना का खुलासा करने के लिए 3 टीमें लगाईं थी. फिलहाल पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एडीजी जोन एसएन साबत ने बताया कि लूटपाट करने वाले मुरादाबाद जिले के इस गैंग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 40 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. छानबीन के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाश फिरोज और मुन्ना उर्फ मुशर्रफ को रामसनेही घाट थाने के मुरारपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों में गैंग लीडर फिरोज और दूसरा सदस्य मुन्ना उर्फ मुशर्रफ मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाने के गुरेर के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक कंटेनर बरामद किया गया है.

इसे पढ़ें- बाराबंकी : हाईवे पर बंधक बनाकर ट्रक चालक से 1.20 लाख की लूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.