बाराबंकी: जिले में पुलिस ने भैंसों की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरोह पिछले काफी समय से बाराबंकी और अयोध्या जिलों में सक्रिय था.
इसके सदस्यों ने तकरीबन 200 भैंसों की चोरी करने की बात कुबूल की है. चोरी करने के बाद बदमाश भैंसों को कम दाम पर मवेशी बाजार में बेच देते थे. पकड़े गए दोनों बदमाश अयोध्या जिले के रहने वाले हैं. गिरोह में बाराबंकी के भी कई बदमाश शामिल हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
मोहम्मदपुर खाला थाने की पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर छेदा जंगल के पास दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में इन युवकों ने भैंसों के चोरी करने की बात कुबूल की. इनकी निशान देही पर चोरी की एक भैंस और उसके बच्चे को बरामद की गई.
पकड़े गए आरोपियों में से एक ने अपना नाम सगीर बताया है जो फैजाबाद जिले के रुदौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरा युवक जुबैर भी उसी थाना क्षेत्र के नयागंज का रहने वाला है. ये दोनों शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनके ऊपर कई थानों में मुकद्दमे दर्ज हैं. बदमाशों ने बताया कि वे पिछले काफी समय से भैंसों की चोरी करते आ रहे हैं. चोरी करने के बाद वे इन भैंसों को मवेशी बाजारों में औने पौने दाम पर बेच देते हैं.
इसे भी पढ़ें:-पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई जाएंगे राज्यसभा, राष्ट्रपति ने किया मनोनीत