ETV Bharat / state

बाराबंकी: दिनदहाड़े चोरी कर भाग रहे तीन चोर गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के उतरावा बाजार में दिनदहाड़े एक दुकान से चोरी कर भाग रहे तीन शातिर चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. गांव वालों ने चोरों को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया.

तीन चोर गिरफ्तार.
तीन चोर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 11:04 AM IST

बाराबंकी : जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जेठवासी मजरे उतरावा बाजार के रहने वाले दुकानदार उदयभान सिंह मंगलवार को अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी बीच तीन युवक मोटरसाइकिल से आये और उन्होंने कुछ सामान मांगा. दुकानदार जैसे ही दुकान के अंदर गया, युवक पांच हजार रुपये और 5 लीटर मेंथा ऑयल लेकर भागने लगे. इसके बाद दुकानदार ने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने चोरों को दौड़ाकर पकड़ लिया. तब तक थोड़ी दूर पर मौजूद पुलिस चौकी के सिपाही भी पहुंच चुके थे. इसके बाद पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कितूरी के रहने वाले हैं. पुलिस ने युवकों के कब्जे से चोरी किए गए पांच हजार रुपये, डिब्बे में रखा 5 लीटर मेंथा ऑयल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस इन चोरों से पूछताछ कर और भी वारदातों में शामिल होने की पड़ताल कर रही है.

बाराबंकी : जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जेठवासी मजरे उतरावा बाजार के रहने वाले दुकानदार उदयभान सिंह मंगलवार को अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी बीच तीन युवक मोटरसाइकिल से आये और उन्होंने कुछ सामान मांगा. दुकानदार जैसे ही दुकान के अंदर गया, युवक पांच हजार रुपये और 5 लीटर मेंथा ऑयल लेकर भागने लगे. इसके बाद दुकानदार ने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने चोरों को दौड़ाकर पकड़ लिया. तब तक थोड़ी दूर पर मौजूद पुलिस चौकी के सिपाही भी पहुंच चुके थे. इसके बाद पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कितूरी के रहने वाले हैं. पुलिस ने युवकों के कब्जे से चोरी किए गए पांच हजार रुपये, डिब्बे में रखा 5 लीटर मेंथा ऑयल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस इन चोरों से पूछताछ कर और भी वारदातों में शामिल होने की पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.