बाराबंकी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मेसिस्ट ने एक वृद्ध महिला को धक्का देकर उससे अभद्रता की. वृद्धा के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गई. इस दौरान फार्मेसिस्ट ने ही वृद्धा का इलाज भी किया और एंबुलेंस से उसके गांव भिजवाया.
फार्मासिस्ट का दिखा अमानवीय चेहरा-
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर का है जहां एक वृद्ध महिला शिवकुमारी आंखों की दवा की मांग फार्मासिस्ट जेएन पांडे से कर रही थी. इसी दौरान फार्मासिस्ट जेएन पांडे ने महिला से अभद्रता करते हुए उसको धक्का दे दिया जिससे कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. लोगों के विरोध पर फार्मेसिस्ट ने ही महिला का किया इलाज और एंबुलेंस से उसके गांव दढ़िया मऊ थाना फतेहपुर के किनारे सड़क पर छुड़वाया.
ये भी पढ़ें:- यूपी में बाहुबलियों समेत करीबियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करेगी योगी सरकार
वृद्ध महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत-
वृद्ध महिला किसी तरह से अपने घर पहुंची और अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. इस घटना के दूसरे दिन वृद्ध महिला अपनी बहू के साथ थाना कोतवाली फतेहपुर आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिली है. दुर्घटना अवश्य हुई है जिसकी जांच की जाएगी. यदि वास्तव में फार्मेसिस्ट ने महिला से अभद्रता की है तो मुकदमा दर्ज कर उसपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-शमशेर बहादुर,कोतवाल