बाराबंकी: पीएम मोदी सफाई को लेकर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. वहीं यूपी के बाराबंकी के दरियाबाद में पीएम के सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. यहां लोग जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि कूड़ा कूड़ेदान में ही डाला जाता है, पर कूड़ा उठाने के लिए कोई नहीं आता है.
क्या है मामला:
- नगरवासी शरद ने बताया कि एलबीएस इंटर कॉलेज के पास कूड़े का ढेर लगा रहता है,पर कूड़ा कोई नहीं उठाता.
- बारिश होने पर नाले में पानी भर जाता है जिसका निकास नहीं हो पाता है, सफाई भी नहीं की जाती हैं
- नाले बनवाए गए हैं उसे खुला छोड़ दिया गया है, कहीं पत्थर भी नहीं रखे गए, जिससे आए दिन बच्चे उसमें गिरते हैं.
- हर महीने सफाई व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपए नगर पंचायत दरियाबाद से निकाला जाता है.
नालों की सफाई कराई जाती है,और जहां नाले जाम है उनकी भी हम लोगों को सूचना मिलते ही सफाई कराते हैं, मेरे द्वारा हर वार्ड में 2 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति है,और पूरी जिम्मेदारी के साथ सफाई करते हैं.
चेयरमैन ,दरियाबाद नूर आलम