बाराबंकी: जिले के अस्पताल में एक तरफ जहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं डॉक्टरों के पास पर्याप्त दवाईयां नहीं हैं. दरअसल सीएचसी फतेहपुर में संक्रमण रोगों से जूझ रहे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर भी अधिक गर्मी से बेहाल हैं.
- तहसील फतेहपुर मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
- अस्पताल में उचित दवाइयां न होने के कारण बाहर की दवा लिखने पर डॉक्टर मजबूर हो गए हैं.
- अधिक गर्मी होने के कारण संक्रमण बीमारियों का नगर वासियों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है.
- जिस कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है.
- डॉक्टर भी गर्मी के चलते बेहाल नजर आ रहे हैं.
- योगी सरकार सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवाओं का आपूर्ति नहीं कर पा रही है
- जिस कारण बीमारी ठीक करने के लिए डॉक्टर बाहर की दवा लिखने पर मजबूर हैं.
अधिक गर्मी के कारण इस मौसम में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई हैं. वहीं अस्पताल में जरूरी दवाओं का न होने के कारण डॉक्टर बाहर की दवा लिखने पर मजबूर हैं. हमारी शासन से अपील है कि स्वास्थ्य विभाग इस मौसम में जरूरी दवाओं की आपूर्ति जल्द से जल्द कराई जाए, जिससे मरीजों का बेहतर इलाज हो सके.