बाराबंकी: लगातार हो रही बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. पहली बारिश में जिन किसानों ने धान की फसल लगाई थी, वह अब लगभग पक कर तैयार हो गई, लेकिन बारिश और उसके साथ चल रही तेज हवाओं ने फसल को जमींदोज कर दिया. अभी भी लगातार बारिश का कहर जारी है, जिससे जिले में धान के किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है.
- मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अभी भी आने वाले घंटों में बारिश का दंश किसानों को झेलना पड़ेगा.
- ऐसे में जो फसल गिर गई है, उसके खराब होने का पूरा अनुमान है.
- बाराबंकी जिला उन्नत खेती के लिए जाना जाता है.
- इस प्रकार से हो रही बारिश के कहर ने किसानों की कमर तोड़ दी है.
- गांव में जाकर किसानों से बात की गई तो पता चला कि छोटे किसानों की लगभग पूरी फसल बारिश और तेज हवा के कारण गिर गई है.
- पानी में गिर जाने के कारण पहले लगाई गई धान की फसल जो अब लगभग तैयार हो गई थी, पूरी तरीके से खराब हो जाएगी.
पढ़ें- ये यूपी है भइया! यहां नहरों में बहती है शराब, वीडियो जरा ध्यान से देखें
धान की फसल के अच्छा हो जाने पर आने वाली फसलों के लिए भी किसान अच्छा मुनाफा कमाकर उन्नत खेती की तरफ काम करने वाले थे, लेकिन अब उन्हें इतना नुकसान हो चुका है कि, आगे की फसल की उनकी व्यवस्था चरमरा गई है. फिलहाल अगर बारिश नहीं रुकी तो किसानों को और ज्यादा मुश्किलात का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में किसानों को राहत मुहैया करने के लिए सरकारी मदद की भी जरूरत पड़ सकती है.