बाराबंकी : बाराबंकी से गुजरते हुए एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के न रुकने पर तीन घंटे से इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं को भारी निराशा हुई. दरअसल, रविवार सुबह असदुद्दीन ओवैसी का उतरौला गोंडा में कार्यक्रम था. लखनऊ से सड़क मार्ग से बाराबंकी होते हुए उन्हें उतरौला जाना था. इस खबर पर कार्यकर्ताओं ने नगर के रामनगर तिराहे पर उनका स्वागत करने की तैयारी की थी. सुबह से ही कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष और जिला सचिव के नेतृत्व में तिराहे पर जमा हो गए.
ये भी पढ़ें : बाराबंकी में शुरू हुआ 41वां दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन
फूल मालाएं लेकर दौड़े कार्यकर्ता
घंटों ओवैसी के आने की राह देखते रहे और नारेबाजी करते रहे. करीब ग्यारह बजे उनका काफिला वहां पहुंचा. कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए फूल मालाएं लेकर दौड़े लेकिन ओवैसी ने कार्यकर्ताओं से मिलना तो दूर अपनी गाड़ी तक नहीं रोकी. न ही वह बाहर निकले. उनका काफिला कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए आगे बढ़ गया. बताते चलें कि असदुद्दीन ओवैसी ने जिन कार्यकर्ताओं को रविवार को निराश किया, ये वही कार्यकर्ता हैं जिनके भरोसे एआईएमआईएम उत्तरप्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने का दावा करती रही है.