ETV Bharat / state

मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, सिपाही भी घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश तौफीक के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.

पशु तस्कर व पुलिस के बीच मुठभेड़.
पशु तस्कर व पुलिस के बीच मुठभेड़.
author img

By

Published : May 22, 2021, 12:13 PM IST

बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतासराय में शुक्रवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पशु तस्कर तौफीक गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खेतासराय, बेलखरा, मघरौरा आदि गांव में पशु तस्करी का काम जोरों से चल रहा है. कई बार ग्रामीणों ने भी इसकी शिकायत की है. पुलिस ने कई बार छापा मारा, लेकिन पशु तस्कर भागने में सफल रहे. शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर अवैध रूप से पशुओं को काटने वाले हैं.

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और पशु तस्करों को घेरने की कोशिश की, लेकिन खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें तौफीक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. तस्करों की फायरिंग में कॉन्स्टेबल अरुण कुमार भी घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : पुलिस और अंतरराज्यीय पशु तस्करों के बीच मुठभेड़

घायल पशु तस्कर तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन अन्य तस्कर भागने में सफल रहे. टिकैतनगृर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि फरार पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतासराय में शुक्रवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पशु तस्कर तौफीक गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खेतासराय, बेलखरा, मघरौरा आदि गांव में पशु तस्करी का काम जोरों से चल रहा है. कई बार ग्रामीणों ने भी इसकी शिकायत की है. पुलिस ने कई बार छापा मारा, लेकिन पशु तस्कर भागने में सफल रहे. शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर अवैध रूप से पशुओं को काटने वाले हैं.

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और पशु तस्करों को घेरने की कोशिश की, लेकिन खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें तौफीक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. तस्करों की फायरिंग में कॉन्स्टेबल अरुण कुमार भी घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : पुलिस और अंतरराज्यीय पशु तस्करों के बीच मुठभेड़

घायल पशु तस्कर तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन अन्य तस्कर भागने में सफल रहे. टिकैतनगृर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि फरार पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.