बाराबंकी: प्रदेश में मदरसों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए शासन ने कई बड़े बदलाव किए हैं. अब मदरसों में रोजाना राष्ट्रगान गाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. मदरसा शिक्षकों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया गया है.
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य कमर अली ने ईटीवी भारत से जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि अभी तक मदरसों में मिलने वाली फाजिल और कामिल की डिग्री की मान्यता में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया गया है. इन डिग्रियों को भाषा विश्वविद्यालय से मान्यता दे दी गई है. मदरसों में घट रहे स्टूडेंट्स को देखते हुए ये बदलाव किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2022: जानिए 12वीं की केमिस्ट्री की तैयारी के लिए कौन से टॉपिक हैं महत्वपूर्ण
इसके साथ ही कमर अली ने बताया कि मदरसा शिक्षा बोर्ड को यूपी बोर्ड की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. ताकि यहां के बच्चे दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम, साइंस और टेक्नोलॉजी से भी वाकिफ हो सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप