ETV Bharat / state

अयोध्या में मंदिर बनेगा तो भी इबादत, मस्जिद बनेगी तो भी इबादत...

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक की. इस बैठक में लोगों से अपील की गई कि अयोध्या जन्म भूमि विवाद पर जो भी फैसला आए हमें खुशी खुशी मानना चाहिए.

मुस्लिम समुदाय ने की बैठक
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 1:53 AM IST

बाराबंकी: अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर जहां प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, वहीं सभी धर्मों के लोग भी आपसी सौहार्द बनाए रखने की हर कोशिश कर रहे हैं. रविवार को बाराबंकी के मुस्लिम वर्ग के लोगों ने एक बैठक की. इस बैठक में लोगों से आपसी सौहार्द को कायम रखने की अपील की गई. इस दौरान जिम्मेदारों ने तय किया कि अयोध्या में मंदिर बनेगा तो भी इबादत होगी और मस्जिद बनेगी तो भी इबादत होगी.

अयोध्या मामले पर मुस्लिम समुदाय ने की बैठक.

मुस्लिम समुदाय ने की बैठक

  • जनपद के सिटी स्कूल के पास फजलुर्रहमान पार्क में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई.
  • बैठक में मुस्लिम समुदाय के कई जिम्मेदारों ने अयोध्या फैसले को खुशी-खुशी तस्लीम करने का संदेश दिया.
  • जिम्मेदारों ने कहा कि अगर मंदिर बनेगा तो भी इबादत होगी और मस्जिद बनेगी तो भी इबादत होगी.
  • हाफिज इशरत ने कहा कि फैसला आने पर कोई भावुक न हो और कोई भी ऐसा काम न किया जाए जिससे माहौल खराब हो.
  • मशहूर समाजसेवी शहाब खालिद ने कहा कि अहले ईमान का मानना है कि जो भी करता है अल्लाह करता है, लिहाजा जो भी फैसला आए उसको खुशी से कुबूल किया जाए.

इसे भी पढ़ें - डीजीपी का हरदोई दौरा आज, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

बाराबंकी: अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर जहां प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, वहीं सभी धर्मों के लोग भी आपसी सौहार्द बनाए रखने की हर कोशिश कर रहे हैं. रविवार को बाराबंकी के मुस्लिम वर्ग के लोगों ने एक बैठक की. इस बैठक में लोगों से आपसी सौहार्द को कायम रखने की अपील की गई. इस दौरान जिम्मेदारों ने तय किया कि अयोध्या में मंदिर बनेगा तो भी इबादत होगी और मस्जिद बनेगी तो भी इबादत होगी.

अयोध्या मामले पर मुस्लिम समुदाय ने की बैठक.

मुस्लिम समुदाय ने की बैठक

  • जनपद के सिटी स्कूल के पास फजलुर्रहमान पार्क में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई.
  • बैठक में मुस्लिम समुदाय के कई जिम्मेदारों ने अयोध्या फैसले को खुशी-खुशी तस्लीम करने का संदेश दिया.
  • जिम्मेदारों ने कहा कि अगर मंदिर बनेगा तो भी इबादत होगी और मस्जिद बनेगी तो भी इबादत होगी.
  • हाफिज इशरत ने कहा कि फैसला आने पर कोई भावुक न हो और कोई भी ऐसा काम न किया जाए जिससे माहौल खराब हो.
  • मशहूर समाजसेवी शहाब खालिद ने कहा कि अहले ईमान का मानना है कि जो भी करता है अल्लाह करता है, लिहाजा जो भी फैसला आए उसको खुशी से कुबूल किया जाए.

इसे भी पढ़ें - डीजीपी का हरदोई दौरा आज, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Intro:बाराबंकी ,03 नवम्बर । अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर जहां प्रशासन पूरी तरह सतर्क है वहीं सभी धर्मों के लोग भी आपसी भाई चारा बनाये रखने के लिए हर कोशिशें कर रह हैं । रविवार को बाराबंकी के मुस्लिम वर्ग के जिम्मेदार लोगों ने समाज से आपसी भाईचारे को कायम रखने का संदेश दिया । इन्होंने कहा कि फैसला किसी के भी हक़ में हो उसे खुशी खुशी माना जाय । कहीं कोई ऐसी बात न की जाय कि उससे किसी को कोई तकलीफ हो ।


Body:वीओ- बाराबंकी नगर के सिटी स्कूल के पास फजलुर्रहमान पार्क में रविवार को विभिन्न धर्मों के लोगों की बैठक हुई । बैठक में मुस्लिम समुदाय के कई जिम्मेदारों ने समाज को आने वाले अयोध्या फैसले को खुशी खुशी तस्लीम करने का संदेश दिया । इस मौके पर बज़्मे रहमत के सदर हाफिज इशरत ने अवाम से अपील की कि फैसला कोई भी हो उसे हर हाल में मानना है । उन्होंने कहा कि मंदिर और मस्जिद का मसला है । अगर मंदिर बनेगा तो भी इबादत होगी और मस्जिद बनेगी तो भी इबादत होगी । हाफिज इशरत ने कहा कि फैसला आने पर कोई भावुक न हो और कोई भी ऐसा काम न किया जाय जिससे माहौल खराब हो । इस मौके पर मशहूर समाजसेवी शहाब खालिद ने कहा कि अहले ईमान का मानना है कि जो भी करता है अल्लाह करता है लिहाजा जो भी फैसला आये उसको खुशी से कुबूल किया जाय । वहीं कारी अज़ीम मशायखी ने कहा इस फैसले को हार जीत से न जोड़ें और सभी लोग मिल जुल कर रहे । इस मौके पर मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने अवाम से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहे । सोशल मीडिया पर कोई ऐसे मैसेज न पोस्ट करें कि दूसरों को तकलीफ हो । कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कहा कि बाराबंकी हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है । ये परम्परा हमेशा कायम रखनी है और भाईचारे को कायम रखना है ।
बाईट- कारी अज़ीम मशायखी ,जिम्मेदार मुस्लिम
बाईट- शहाब खालिद, वरिष्ठ समाजसेवी
बाईट- हाफिज इशरत, सदर , बज़्मे रहमत


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.