बाराबंकी: अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर जहां प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, वहीं सभी धर्मों के लोग भी आपसी सौहार्द बनाए रखने की हर कोशिश कर रहे हैं. रविवार को बाराबंकी के मुस्लिम वर्ग के लोगों ने एक बैठक की. इस बैठक में लोगों से आपसी सौहार्द को कायम रखने की अपील की गई. इस दौरान जिम्मेदारों ने तय किया कि अयोध्या में मंदिर बनेगा तो भी इबादत होगी और मस्जिद बनेगी तो भी इबादत होगी.
मुस्लिम समुदाय ने की बैठक
- जनपद के सिटी स्कूल के पास फजलुर्रहमान पार्क में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई.
- बैठक में मुस्लिम समुदाय के कई जिम्मेदारों ने अयोध्या फैसले को खुशी-खुशी तस्लीम करने का संदेश दिया.
- जिम्मेदारों ने कहा कि अगर मंदिर बनेगा तो भी इबादत होगी और मस्जिद बनेगी तो भी इबादत होगी.
- हाफिज इशरत ने कहा कि फैसला आने पर कोई भावुक न हो और कोई भी ऐसा काम न किया जाए जिससे माहौल खराब हो.
- मशहूर समाजसेवी शहाब खालिद ने कहा कि अहले ईमान का मानना है कि जो भी करता है अल्लाह करता है, लिहाजा जो भी फैसला आए उसको खुशी से कुबूल किया जाए.
इसे भी पढ़ें - डीजीपी का हरदोई दौरा आज, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप