बाराबंकी: जनपद में लॉकडाउन की वजह से गरीब और असहाय लोगों को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गई है. वहीं रामनगर कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर गरीबों में भोजन का वितरण किया. इतना ही नहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा कर माला भेंट कर सम्मानित किया.
महमूद ने बताया कि कुछ गरीब परिवार ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड और खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. इस समस्या को देखते हुए कोई भी व्यक्ति भूखा न सो पाए, जिसके लिए भोजन का वितरण किया गया. क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र राय और थाना प्रभारी संजय मौर्या के माध्यम से गरीबों को एकत्रित कर भोजन का वितरण किया गया. महमूद का कहना है कि यदि हर समुदाय के लोग इसी तरह से एक दूसरे की मदद की सोच लें तो, बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती है.