बाराबंकी: अपनी गजलों और फिल्मी नगमों से बाराबंकी को देश विदेश में पहचान दिलाने वाले खुमार बाराबंकवी के 100वें जन्मदिवस के मौके पर एक मुशायरे का आयोजन किया गया. इस मुशायरे में न केवल जिले के तमाम शायरों ने शिरकत की, बल्कि कई जिलों के शायर भी शामिल हुए.
शायरों ने अपने कलाम से मौजूद श्रोताओं को वाह-वाह कहने पर मजबूर कर दिया तो कई शायरों ने मौजूदा राजनीति पर अपने कलाम सुनकर खूब वाहवाही लूटी. देर रात तक चले इस मुशायरे में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत समेत जिले के तमाम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.
पढ़ें- बाराबंकी: घाघरा नदी में बढ़ता कटान, जलमग्न हुए कई गांव
नगर की एक प्रतिष्ठित संस्था कारवां-ने-इंसानियत द्वारा शनिवार की रात नगर के नगरपालिका हाल में खुमार बाराबंकवी के 100वें जन्मदिवस के मौके पर मुशायरे का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले ही नहीं आसपास के कई जिलों के शायरों ने शिरकत की. शायरों ने अपने कलाम पेश कर खूब वाह-वाही लूटी.