ETV Bharat / state

बाराबंकी: खुमार बाराबंकवी की याद में मुशायरे का आयोजन, शायरों ने कलाम पेश कर बांधा समां - बाराबंकी समाचार

यूपी के बाराबंकी में खुमार बाराबंकवी की याद में मुशायरे का आयोजन किया गया. मुशायरे में तमाम ने अपने कलाम पेश कर वाह-वाही लूटी.

खुमार बाराबंकवी की याद में मुशायरे का आयोजन.
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 10:18 AM IST

बाराबंकी: अपनी गजलों और फिल्मी नगमों से बाराबंकी को देश विदेश में पहचान दिलाने वाले खुमार बाराबंकवी के 100वें जन्मदिवस के मौके पर एक मुशायरे का आयोजन किया गया. इस मुशायरे में न केवल जिले के तमाम शायरों ने शिरकत की, बल्कि कई जिलों के शायर भी शामिल हुए.

खुमार बाराबंकवी की याद में मुशायरे का आयोजन.

शायरों ने अपने कलाम से मौजूद श्रोताओं को वाह-वाह कहने पर मजबूर कर दिया तो कई शायरों ने मौजूदा राजनीति पर अपने कलाम सुनकर खूब वाहवाही लूटी. देर रात तक चले इस मुशायरे में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत समेत जिले के तमाम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.

पढ़ें- बाराबंकी: घाघरा नदी में बढ़ता कटान, जलमग्न हुए कई गांव

नगर की एक प्रतिष्ठित संस्था कारवां-ने-इंसानियत द्वारा शनिवार की रात नगर के नगरपालिका हाल में खुमार बाराबंकवी के 100वें जन्मदिवस के मौके पर मुशायरे का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले ही नहीं आसपास के कई जिलों के शायरों ने शिरकत की. शायरों ने अपने कलाम पेश कर खूब वाह-वाही लूटी.

बाराबंकी: अपनी गजलों और फिल्मी नगमों से बाराबंकी को देश विदेश में पहचान दिलाने वाले खुमार बाराबंकवी के 100वें जन्मदिवस के मौके पर एक मुशायरे का आयोजन किया गया. इस मुशायरे में न केवल जिले के तमाम शायरों ने शिरकत की, बल्कि कई जिलों के शायर भी शामिल हुए.

खुमार बाराबंकवी की याद में मुशायरे का आयोजन.

शायरों ने अपने कलाम से मौजूद श्रोताओं को वाह-वाह कहने पर मजबूर कर दिया तो कई शायरों ने मौजूदा राजनीति पर अपने कलाम सुनकर खूब वाहवाही लूटी. देर रात तक चले इस मुशायरे में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत समेत जिले के तमाम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.

पढ़ें- बाराबंकी: घाघरा नदी में बढ़ता कटान, जलमग्न हुए कई गांव

नगर की एक प्रतिष्ठित संस्था कारवां-ने-इंसानियत द्वारा शनिवार की रात नगर के नगरपालिका हाल में खुमार बाराबंकवी के 100वें जन्मदिवस के मौके पर मुशायरे का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले ही नहीं आसपास के कई जिलों के शायरों ने शिरकत की. शायरों ने अपने कलाम पेश कर खूब वाह-वाही लूटी.

Intro:बाराबंकी ,21 सितम्बर । अपनी गजलों और फिल्मी नगमों से बाराबंकी को देश विदेश में पहचान दिलाने वाले ख़ुमार बाराबंकवी के सौंवे जन्मदिवस के मौके पर एक मुशायरे का आयोजन किया गया । इस मुशायरे में न केवल जिले के तमाम शायरों ने शिरकत की बल्कि कई जिलों के शायर भी शामिल हुए । शायरों ने अपने कलाम से मौजूद श्रोताओं को वाह वाह कहने पर मजबूर कर दिया तो कई शायरों ने मौजूदा राजनीति पर अपने कलाम सुनकर खूब वाहवाही लूटी । देर रात तक चले इस मुशायरे में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत समेत जिले के तमाम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए ।


Body:वीओ- नगर की एक प्रतिष्ठित संस्था कारवाँ-ने-इंसानियत द्वारा शनिवार की रात नगर के नगरपालिका हाल में ख़ुमार बाराबंकवी के सौंवे जन्मदिवस के मौके पर मुशायरे का आयोजन किया गया । इस मौके पर जिले ही नही आस पास के कई जिलों के शायरों ने शिरकत की । शायरों ने अपने कलाम पेश कर खूब वाह वाही लूटी ।
बाईट-हर्षित मिश्रा , कवि एवम युवा शायर
बाईट- इरफान बाराबंकवी , शायर
बाईट- जुबेर इदरीसी , शायर
बाईट- रामप्रकाश बेखुद , शायर और कवि
बाईट- उस्मान मीनाई , शायर
बाईट- सलीम सिद्दीकी , युवा शायर
बाईट- आदर्श बाराबंकवी , कवि एवम शायर
बाईट- इरशाद बाराबंकवी , शायर


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.