ETV Bharat / state

मुख्तार के गुर्गे शोएब को एसआईटी ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी - mukhtar supporter shoaib detained

बाराबंकी की एसआईटी टीम ( Special Investigation Team) ने मुख्तार के करीबी गुर्गे शोएब उर्फ बॉबी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. मुख्तार के एंबुलेंस पर बवाल खड़ा होने के बाद पुलिस की निगाह शोएब उर्फ बॉबी टिक गई है. पुलिस बॉबी से एंबुलेंस का राज उगलवाने के लिए जुट गई है. एसआईटी की टीम उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मुख्तार के गुर्गे शोएब को एसआईटी ने हिरासत में लिया
मुख्तार के गुर्गे शोएब को एसआईटी ने हिरासत में लिया
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 6:04 PM IST

लखनऊ: बाराबंकी की एसआईटी टीम ( Special Investigation Team) मुख्तार के एंबुलेंस का कनेक्शन खंगाल रही है. एसआईटी टीम ने लखनऊ में तैनात जेल अधीक्षक आरके तिवारी हत्याकांड के आरोपी रहे शोएब उर्फ बॉबी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पिछले छह घंटे से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि शोएब उर्फ बॉबी का मुख्तार के एंबुलेंस से जरूर कोई कनेक्शन है. वहीं एक टीम मऊ में चांद संजीवनी हॉस्पिटल की मालकिन डॉ अलका राय से भी पूछताछ कर रही है.

जेल अधीक्षक आरके तिवारी की हत्या में शामिल रहा शोएब

4 फरवरी 1999 में जेल में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और अभय सिंह के एक गुर्गे पर प्रतिबंध लगाने पर मुख्तार अंसारी गैंग ने तत्कालीन डीएम लखनऊ सदाकांत के आवास से बैठक कर लौट रहे जेल अधीक्षक आरके तिवारी की राज भवन के सामने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी, अभय सिंह, शोएब उर्फ बॉबी, बबलू उपाध्याय समेत 12 आरोपियों को नामजद किया गया. लंबे समय तक मुकदमा चला, लेकिन साक्ष्यों के अभाव में न्यायालय ने इन आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया.

शोएब उर्फ बॉबी ने मुख्तार के नाम पर बनाई अकूत सम्पत्ति

बाराबंकी निवासी शोएब उर्फ बाबी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के नाम पर ठेके पट्टे, जमीन कब्जे, रेलवे के स्क्रैप से करोड़ों की अकूत सम्पत्ति कमाई. बाराबंकी के अपराध जगत में शोएब उर्फ बॉबी का सिक्का चलता है. चाहे वह अफीम के कारोबार या फिर जिले की ठेकेदारी का मामला हो. कहा तो यहां तक जाता है कि बॉबी अक्सर पंजाब के रोपड़ जेल मुख्तार से मिलने जाता था. अब मुख्तार के एंबुलेंस पर बवाल खड़ा होने के बाद पुलिस की निगाह शोएब उर्फ बॉबी पर टिक गई है. पुलिस बॉबी से एंबुलेंस का राज उगलवाने के लिए जुट गई है. एसआईटी टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बाराबंकी और लखनऊ के कई अपराधी पुलिस के निशाने पर

बाराबंकी और लखनऊ की करीब एक दर्जन अपराधी पुलिस के निशाने पर हैं, जो मुख्तार के लगातार संपर्क में रहते थे. सूत्रों की मानें तो बाराबंकी के एक विशेष समुदाय के एक रसूखदार युवा टीम 15-20 दिन में एक बार मुख्तार अंसारी से मिलने पंजाब के रोपड़ जेल जाती थी. मुख्तार के लिए लजीज नॉनवेज भोजन भी फ्लाइट से बाराबंकी से ले जाया जाता है. पुलिस की निगाह उस युवा टीम पर भी टिकी हुई है. वहीं लखनऊ में रह रही मुख्तार की टीम भूमिगत हो गई है. पुलिस कई लोगों0 का मोबाइल फ़ोन सर्विलांस पर लगाए हुए हैं.

लखनऊ: बाराबंकी की एसआईटी टीम ( Special Investigation Team) मुख्तार के एंबुलेंस का कनेक्शन खंगाल रही है. एसआईटी टीम ने लखनऊ में तैनात जेल अधीक्षक आरके तिवारी हत्याकांड के आरोपी रहे शोएब उर्फ बॉबी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पिछले छह घंटे से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि शोएब उर्फ बॉबी का मुख्तार के एंबुलेंस से जरूर कोई कनेक्शन है. वहीं एक टीम मऊ में चांद संजीवनी हॉस्पिटल की मालकिन डॉ अलका राय से भी पूछताछ कर रही है.

जेल अधीक्षक आरके तिवारी की हत्या में शामिल रहा शोएब

4 फरवरी 1999 में जेल में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और अभय सिंह के एक गुर्गे पर प्रतिबंध लगाने पर मुख्तार अंसारी गैंग ने तत्कालीन डीएम लखनऊ सदाकांत के आवास से बैठक कर लौट रहे जेल अधीक्षक आरके तिवारी की राज भवन के सामने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी, अभय सिंह, शोएब उर्फ बॉबी, बबलू उपाध्याय समेत 12 आरोपियों को नामजद किया गया. लंबे समय तक मुकदमा चला, लेकिन साक्ष्यों के अभाव में न्यायालय ने इन आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया.

शोएब उर्फ बॉबी ने मुख्तार के नाम पर बनाई अकूत सम्पत्ति

बाराबंकी निवासी शोएब उर्फ बाबी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के नाम पर ठेके पट्टे, जमीन कब्जे, रेलवे के स्क्रैप से करोड़ों की अकूत सम्पत्ति कमाई. बाराबंकी के अपराध जगत में शोएब उर्फ बॉबी का सिक्का चलता है. चाहे वह अफीम के कारोबार या फिर जिले की ठेकेदारी का मामला हो. कहा तो यहां तक जाता है कि बॉबी अक्सर पंजाब के रोपड़ जेल मुख्तार से मिलने जाता था. अब मुख्तार के एंबुलेंस पर बवाल खड़ा होने के बाद पुलिस की निगाह शोएब उर्फ बॉबी पर टिक गई है. पुलिस बॉबी से एंबुलेंस का राज उगलवाने के लिए जुट गई है. एसआईटी टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बाराबंकी और लखनऊ के कई अपराधी पुलिस के निशाने पर

बाराबंकी और लखनऊ की करीब एक दर्जन अपराधी पुलिस के निशाने पर हैं, जो मुख्तार के लगातार संपर्क में रहते थे. सूत्रों की मानें तो बाराबंकी के एक विशेष समुदाय के एक रसूखदार युवा टीम 15-20 दिन में एक बार मुख्तार अंसारी से मिलने पंजाब के रोपड़ जेल जाती थी. मुख्तार के लिए लजीज नॉनवेज भोजन भी फ्लाइट से बाराबंकी से ले जाया जाता है. पुलिस की निगाह उस युवा टीम पर भी टिकी हुई है. वहीं लखनऊ में रह रही मुख्तार की टीम भूमिगत हो गई है. पुलिस कई लोगों0 का मोबाइल फ़ोन सर्विलांस पर लगाए हुए हैं.

Last Updated : Apr 4, 2021, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.