बाराबंकी: रामसनेहीघाट क्षेत्र के बनपुरवा गांव में दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने पशु आश्रय केंद्र का शिलान्यास किया. इसमें लगभग दस हजार पशुओं के रहने की व्यवस्था रहेगी. पशु आश्रय केंद्र बन जाने से किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. वहीं इस मौके पर जिले के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
- जिले के रामसनेहीघाट के बनपुरवा गांव में बना पशु आश्रय केंद्र.
- पशु आश्रय केंद्र में दस हजार पशुओं के रहने की होगी व्यवस्था.
- विधायक सतीश शर्मा ने किया पशु आश्रय केंद्र का शिलान्यास.
ये बोले विधायक सतीश शर्मा
विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि दरियाबाद विधानसभा में 10 पशु आश्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. इसमें करीब 2000 हजार पशुओं के चारे की व्यवस्था पशुपालन विभाग कर रहा है. इस बनपुरवा गांव में पशु आश्रय केंद्र बन जाने से क्षेत्र में किसानों को काफी फायदा होगा. जो छुट्टा जानवर क्षेत्र में घूम रहे हैं, उनको पशु आश्रय केंद्र लाया जाएगा और किसानों की फसल का नुकसान नहीं होगा.
पढ़ें: अयोध्या फैसले से पहले हिंदू-मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत लोगों ने की अमन की पहल