बाराबंकी: जिले में बजरंग व्यायामशाला पर चल रही हनुमंत महायज्ञ पहुंचे बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 51 कन्याओं को आशीर्वाद देने पहुंचे. उन्होंने बताया कि बजट सत्र चल रहा है और हो सकता हमें समय न मिले. इसलिए एक दिन पहले ही आज महाराज जी के कार्यक्रम में हमारा आना हुआ है.
मंच से की बजरंग व्यायामशाला की तारीफ
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने मंच से ही माइक संभाला और बताया कि आप लोगों के लिए यह संत हो सकते हैं, महाराज जी हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए सिद्धार्थनगर और बस्ती के लिए, महाराज जी हमारे परिवार के सदस्य के रूप में हैं. जब कोई हनुमान जी के दर्शन करने हनुमानगढ़ी अयोध्या आता है, तो पहले हनुमान जी के दर्शन करता है और दूर से ही पता लगाने लगता है कि बाबा बलराम दास जी कहां मिलेंगे. इन से मिलकर ही कोई अपने घर को वापस जाता है क्योंकि हम लोग इनको अपने घर के सदस्य के रूप में मानते हैं.
51 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने मंच से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 51 नवविवाहित जोड़ों को हम आज ही आशीर्वाद देते हैं. पत्रकारों से बात करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि 2017 से उत्तर प्रदेश में जबसे योगी जी की सरकार बनी है. तब से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ है और लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम हो रहा है. आज 15000 विद्यालय इंग्लिश मीडियम से हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है कि शिक्षा में और क्या सुधार किया जा सके.
जब से योगी सरकार आई है, तब से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ है. आज 15000 विद्यालय इंग्लिश मीडियम हो चुके हैं.
सतीश द्विवेदी, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री