ETV Bharat / state

नाराज किसानों को मनाने के लिए कृषि कानूनों की वापसी के बाद बीजेपी की ट्रैक्टर रैली, जानें क्या है योजना - यूपी पॉलिटिक्स न्यूज

नाराज किसानों को मनाने के लिए कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब बीजेपी ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) कर रही है. रैली के जरिए भाजपा सरकार की तरफ से किसान हितों में किए गए कार्यों को किसानों को समझाने की कोशिश की जा रही है. इसके चलते प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह रविवार को ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाने बाराबंकी पहुंचे.

जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ट्रैक्टर रैली को दिखाई हरी झंडी
जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ट्रैक्टर रैली को दिखाई हरी झंडी
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:52 PM IST

बाराबंकी: कृषि कानूनों की वापसी के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP - Bhartiye Janta Party) नाराज किसानों को अपने पाले में करने में लगी है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के जरिए किसानों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके चलते रविवार को ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाने प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह बाराबंकी पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की तरफ से किसान हितों में किए गए कार्यों को बताया. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें हनुमान की भूमिका निभानी है. पार्टी की सीटों को आगामी विधानसभा चुनावों में साढ़े तीन सौ के पार पहुंचाकर फिर से योगी की सरकार बनानी है. कहा कि पीएम मोदी सागर माला बना रहे हैं. भारत माला बना रहे हैं. लिहाजा उनके लिए हमें विजय माला बनानी है.

जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ट्रैक्टर रैली को दिखाई हरी झंडी

शहर के बड़ेल तिराहे के पास एक मैदान में भारतीय किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली को मंत्री महेंद्र सिंह हरी झंडी दिखाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान हमारे लिए भगवान हैं. गांवों में ही भारत बसता है. मोदी का सपना है न्यू इंडिया बनाना. लिहाजा स्मार्ट विलेज बनाए जा रहें हैं.

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि 60 साल की उम्र से ज्यादा के किसानों के लिए जो फावड़ा व हल नहीं चला सकते, उनके लिए मोदी सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की है. साथ ही दूसरों के खेतों में काम करने वाले मजदूरों को भी पेंशन देने की योजना है.

यह भी पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा, 'तुम दंगा कराते हो और हम दंगल'

कहा कि किसानों की एक-एक समस्या का समाधान हो रहा है. एक लाख 42 हजार करोड़ गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान हुआ है. 119 चीनी मिलें संचालित की गईं हैं.

कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है. किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पीएम मोदी ने जो किया वो अद्भुत और अतुलनीय है. भाजपा सरकार की तरफ से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से किसान खुशहाल हुआ है.

इस दौरान कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान किया कि गांव-गांव जाकर लोगों को योगी-मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएं. किसानों के लिए लागू एक-एक योजनाओं को बताएं. बता दें कि रैली की शुरुआत करते हुए जलशक्ति मंत्री ने ट्रैक्टर भी चलाया. ये ट्रैक्टर रैली बड़ेल तिराहे के नजदीक स्थित एक मैदान से शुरू होकर शहर के कई मार्गों से होती हुई गन्ना संस्थान परिसर में जाकर समाप्त हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: कृषि कानूनों की वापसी के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP - Bhartiye Janta Party) नाराज किसानों को अपने पाले में करने में लगी है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के जरिए किसानों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके चलते रविवार को ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाने प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह बाराबंकी पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की तरफ से किसान हितों में किए गए कार्यों को बताया. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें हनुमान की भूमिका निभानी है. पार्टी की सीटों को आगामी विधानसभा चुनावों में साढ़े तीन सौ के पार पहुंचाकर फिर से योगी की सरकार बनानी है. कहा कि पीएम मोदी सागर माला बना रहे हैं. भारत माला बना रहे हैं. लिहाजा उनके लिए हमें विजय माला बनानी है.

जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ट्रैक्टर रैली को दिखाई हरी झंडी

शहर के बड़ेल तिराहे के पास एक मैदान में भारतीय किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली को मंत्री महेंद्र सिंह हरी झंडी दिखाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान हमारे लिए भगवान हैं. गांवों में ही भारत बसता है. मोदी का सपना है न्यू इंडिया बनाना. लिहाजा स्मार्ट विलेज बनाए जा रहें हैं.

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि 60 साल की उम्र से ज्यादा के किसानों के लिए जो फावड़ा व हल नहीं चला सकते, उनके लिए मोदी सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की है. साथ ही दूसरों के खेतों में काम करने वाले मजदूरों को भी पेंशन देने की योजना है.

यह भी पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा, 'तुम दंगा कराते हो और हम दंगल'

कहा कि किसानों की एक-एक समस्या का समाधान हो रहा है. एक लाख 42 हजार करोड़ गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान हुआ है. 119 चीनी मिलें संचालित की गईं हैं.

कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है. किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पीएम मोदी ने जो किया वो अद्भुत और अतुलनीय है. भाजपा सरकार की तरफ से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से किसान खुशहाल हुआ है.

इस दौरान कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान किया कि गांव-गांव जाकर लोगों को योगी-मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएं. किसानों के लिए लागू एक-एक योजनाओं को बताएं. बता दें कि रैली की शुरुआत करते हुए जलशक्ति मंत्री ने ट्रैक्टर भी चलाया. ये ट्रैक्टर रैली बड़ेल तिराहे के नजदीक स्थित एक मैदान से शुरू होकर शहर के कई मार्गों से होती हुई गन्ना संस्थान परिसर में जाकर समाप्त हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.