ETV Bharat / state

भूमाफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई: दारा सिंह चौहान

उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को बाराबंकी जिले में पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं भूमाफियाओं से सांठ गांठ रखने वाले अधिकारी भी बख्शे नही जाएंगे.

वन मंत्री दारा सिंह चौहान
वन मंत्री दारा सिंह चौहान
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:13 AM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारा सिंह चौहान शनिवार को जिले में पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार बहुत सख्त है. कोई भी भू माफिया बख्शा नही जाएगा. यही नहीं अगर किसी अधिकारी की संलिप्तता पाई गई या सन्दिग्ध पाया गया तो उसे भी बख्शा नही जाएगा.

केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट की गिनाईं उपलब्धियां

केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों पेश किए गए बजट पर विपक्षियों द्वारा किये जा रहे हमले के जवाब में भाजपा अपने बजट को ऐतिहासिक और लोक कल्याणकारी बताते हुए इसका प्रचार प्रसार कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ताओं को बजट में दर्ज उपलब्धियां बताई जा रही हैं, जिससे कि वे आम जनमानस के बीच इन उपलब्धियों को रखकर विरोधियों को जवाब दे सकें. यही नहीं पार्टी के मंत्री हर जिले में पत्रकार वार्ता कर अपने बजट की खूबियां बताने में लगे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बाराबंकी में सूबे के वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दारासिंह चौहान ने मीडिया को सरकार द्वारा पेश बजट की खूबियां गिनाईं.

विपक्षियों द्वारा बजट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. इस सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि विपक्षियों के पास कुछ कहने को नहीं है, इसलिए वे ऐसा कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बजट को लेकर जनता कुछ नहीं बोल रही है, जनता संतुष्ट है, केवल कुछ नेता हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं. वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि आने वाली 22 फरवरी को यूपी का बजट भी शानदार और यादगार होगा. इसमें भी हर वर्ग और समाज के हितों का रखा गया है.

भू-माफियाओं पर सरकार सख्त

इस मौके पर भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जों को लेकर पूछे गए सवालों का उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया.उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को लेकर योगी सरकार बहुत सख्त है. उन्होंने कहा कि कोई भी भूमाफिया बख्शा नहीं जाएगा. यही नहीं भूमाफियाओं से सांठ गांठ रखने वाले अधिकारी भी बख्शे नही जाएंगे, चाहे कोई भी कितना बड़ा अधिकारी और कर्मचारी क्यों न हो.

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारा सिंह चौहान शनिवार को जिले में पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार बहुत सख्त है. कोई भी भू माफिया बख्शा नही जाएगा. यही नहीं अगर किसी अधिकारी की संलिप्तता पाई गई या सन्दिग्ध पाया गया तो उसे भी बख्शा नही जाएगा.

केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट की गिनाईं उपलब्धियां

केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों पेश किए गए बजट पर विपक्षियों द्वारा किये जा रहे हमले के जवाब में भाजपा अपने बजट को ऐतिहासिक और लोक कल्याणकारी बताते हुए इसका प्रचार प्रसार कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ताओं को बजट में दर्ज उपलब्धियां बताई जा रही हैं, जिससे कि वे आम जनमानस के बीच इन उपलब्धियों को रखकर विरोधियों को जवाब दे सकें. यही नहीं पार्टी के मंत्री हर जिले में पत्रकार वार्ता कर अपने बजट की खूबियां बताने में लगे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बाराबंकी में सूबे के वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दारासिंह चौहान ने मीडिया को सरकार द्वारा पेश बजट की खूबियां गिनाईं.

विपक्षियों द्वारा बजट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. इस सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि विपक्षियों के पास कुछ कहने को नहीं है, इसलिए वे ऐसा कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बजट को लेकर जनता कुछ नहीं बोल रही है, जनता संतुष्ट है, केवल कुछ नेता हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं. वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि आने वाली 22 फरवरी को यूपी का बजट भी शानदार और यादगार होगा. इसमें भी हर वर्ग और समाज के हितों का रखा गया है.

भू-माफियाओं पर सरकार सख्त

इस मौके पर भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जों को लेकर पूछे गए सवालों का उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया.उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को लेकर योगी सरकार बहुत सख्त है. उन्होंने कहा कि कोई भी भूमाफिया बख्शा नहीं जाएगा. यही नहीं भूमाफियाओं से सांठ गांठ रखने वाले अधिकारी भी बख्शे नही जाएंगे, चाहे कोई भी कितना बड़ा अधिकारी और कर्मचारी क्यों न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.