ETV Bharat / state

Barabanki के इंटर कॉलेज में दुर्गंध से बिगड़ी छात्रों की तबीयत, खांसी के साथ सांस लेने में हुई दिक्कत - किंग जार्ज इंटर कॉलेज बाराबंकी

करीब 10 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीन को लखनऊ रेफर कर दिया गया. पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि कबाड़ी द्वारा मेडिकल वेस्ट जलाने से उठी गंध के कारण छात्रों को परेशानी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 3:43 PM IST

बाराबंकी के इंटर कॉलेज में छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बारे में जानकारी देते एडीएम प्रशासन राकेश कुमार.

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी के एक इंटर कॉलेज में बुधवार को किसी गैस के चलते स्टूडेंट्स को खांसी आने लगी. कुछ बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हुई तो कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. आनन फानन 10 बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 छात्राओं को गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया. कॉलेज में छात्रों के गैस की चपेट में आने की खबर से हरकत में आए पुलिस विभाग और नगर पालिका प्रशासन में हड़कम्प मच गया. आनन फानन में टीमों ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि गंध कॉलेज के बगल में एक कबाड़ी द्वारा जलाई गईं दवाई, प्लास्टिक की खाली बोतल और रैपरों से निकली थी. पुलिस ने तीन कबाड़ियों को हिरासत में लिया है.

नगर के कमरिया बाग मोहल्ले में स्थित किंग जार्ज इंटर कॉलेज में बुधवार को अचानक उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वहां के बच्चों को खांसी आने लगी और सफोकेशन फील करने लगे. आनन फानन बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन छात्राओं की हालत गम्भीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. गैस से स्टूडेंट्स के प्रभावित होने की खबर से हड़कम्प मच गया.

पुलिस प्रशासन ने गैस कहां से आई, इस बाबत पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दुर्गंध कॉलेज के बगल से फैल रही थी. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने देखा कि बगल में नाले के किनारे स्थित खाली पड़े मैदान में किसी कबाड़ी ने मेडिकल वेस्ट जलाया था. तमाम दवाइयां जलने से इलाके में केमिकल की गंध फैल गई. तुरन्त फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर जलते बायो मेडिकल को बुझाया. इस लापरवाही पर पुलिस ने तीन कबाड़ियों को हिरासत में लिया है.

पड़ताल में यह भी पता चला कि इस खाली पड़े मैदान में एक कमरा पूरी तरह बायो मेडिकल की शीशियों, बोतलों और दवाइयों के रैपरों से भरा पड़ा है. पुलिस अब इस की भी पड़ताल करेगी कि इन कबाड़ियों को ये बायो मेडिकल वेस्ट कौन उपलब्ध कराता है. सीओ सिटी नवीन कुमार ने बताया कि पूरे मामले में पड़ताल की जा रही है. एडीएम प्रशासन ने बताया कि कोई भी बच्चा खतरे में नहीं है. बायो मेडिकल वेस्ट इन कबाड़ियों को कैसे मिला इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इंटर कॉलेज प्रिंसिपल रूमा तिवारी ने बताया कि गन्ध बहुत तेज थी, जिससे कालेज में बच्चों समेत स्टाफ को भी सफोकेशन फील हुआ.

ये भी पढ़ेंः कपड़े और जूते के तीन मंजिला शोरूम में लगी आग, लपटों से हड़कंप

बाराबंकी के इंटर कॉलेज में छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बारे में जानकारी देते एडीएम प्रशासन राकेश कुमार.

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी के एक इंटर कॉलेज में बुधवार को किसी गैस के चलते स्टूडेंट्स को खांसी आने लगी. कुछ बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हुई तो कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. आनन फानन 10 बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 छात्राओं को गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया. कॉलेज में छात्रों के गैस की चपेट में आने की खबर से हरकत में आए पुलिस विभाग और नगर पालिका प्रशासन में हड़कम्प मच गया. आनन फानन में टीमों ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि गंध कॉलेज के बगल में एक कबाड़ी द्वारा जलाई गईं दवाई, प्लास्टिक की खाली बोतल और रैपरों से निकली थी. पुलिस ने तीन कबाड़ियों को हिरासत में लिया है.

नगर के कमरिया बाग मोहल्ले में स्थित किंग जार्ज इंटर कॉलेज में बुधवार को अचानक उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वहां के बच्चों को खांसी आने लगी और सफोकेशन फील करने लगे. आनन फानन बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन छात्राओं की हालत गम्भीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. गैस से स्टूडेंट्स के प्रभावित होने की खबर से हड़कम्प मच गया.

पुलिस प्रशासन ने गैस कहां से आई, इस बाबत पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दुर्गंध कॉलेज के बगल से फैल रही थी. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने देखा कि बगल में नाले के किनारे स्थित खाली पड़े मैदान में किसी कबाड़ी ने मेडिकल वेस्ट जलाया था. तमाम दवाइयां जलने से इलाके में केमिकल की गंध फैल गई. तुरन्त फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर जलते बायो मेडिकल को बुझाया. इस लापरवाही पर पुलिस ने तीन कबाड़ियों को हिरासत में लिया है.

पड़ताल में यह भी पता चला कि इस खाली पड़े मैदान में एक कमरा पूरी तरह बायो मेडिकल की शीशियों, बोतलों और दवाइयों के रैपरों से भरा पड़ा है. पुलिस अब इस की भी पड़ताल करेगी कि इन कबाड़ियों को ये बायो मेडिकल वेस्ट कौन उपलब्ध कराता है. सीओ सिटी नवीन कुमार ने बताया कि पूरे मामले में पड़ताल की जा रही है. एडीएम प्रशासन ने बताया कि कोई भी बच्चा खतरे में नहीं है. बायो मेडिकल वेस्ट इन कबाड़ियों को कैसे मिला इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इंटर कॉलेज प्रिंसिपल रूमा तिवारी ने बताया कि गन्ध बहुत तेज थी, जिससे कालेज में बच्चों समेत स्टाफ को भी सफोकेशन फील हुआ.

ये भी पढ़ेंः कपड़े और जूते के तीन मंजिला शोरूम में लगी आग, लपटों से हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.