बाराबंकीः जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से करीब ढाई किलोग्राम मार्फीन बरामद की गई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े सात करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए तस्करों ने बताया कि मणिपुर राज्य से क्रूड माल लाकर केमिकल के जरिये रिफाइन करके फाइन मार्फीन तैयार करते हैं. इन्होंने बताया कि तैयार माल कैरियर के जरिये दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सप्लाई किया जाता है. फिलहाल पुलिस इस सिंडीकेट के और सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान
जिले में इन दिनों पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में मंगलवार को जैदपुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदौली नहर पुलिया के पास से 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 02.525 किलोग्राम मार्फीन, दो दोपहिया वाहन, दो चार पहिया वाहन बरामद किए गए.
ये हैं आरोपी
पकड़े गए अपराधियों में मो. मुमताज सिद्दीकी, मो. नईम, कल्लू बलबी, मो. बिलाल, मो. आफाक टिकरा उस्मा के रहने वाले हैं जबकि अतुल राय लखनऊ के इन्दिरा नगर थाने के शिवपुरी कालोनी और मो. शौकत लखनऊ के गुडम्बा थाने के फूलबाग कॉलोनी के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ेंः इलाज के दौरान युवक ने डॉक्टर पर तान दी पिस्टल
बाहरी प्रदेशों से क्रूड माल लाकर तैयार करते हैं मार्फीन
पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने बताया कि ये बहुत ही शातिर सिंडिकेट है, जो मणिपुर से कच्चा माल लाकर रिफाइन कर फाइन मार्फीन तैयार करते हैं. तैयार माल को ये बाराबंकी और आसपास के जिलों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में अपने कैरियरों से बिकवाते हैं.