ETV Bharat / state

जेट्रोफा का फल खाने से कई बीमार, दो महिलाएं और 7 बच्चे भर्ती - diesel tree

बाराबंकी में जेट्रोफा का फल खाने से कई लोग बीमार हो गए. बच्चों और महिलाओं ने जेट्रोफा को मूंगफली समझकर खा लिया था. फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जेट्रोफा फल खाने से कई लोग बीमार
जेट्रोफा फल खाने से कई लोग बीमार
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:54 PM IST

बाराबंकी: जिले मूंगफली समझकर जेट्रोफा का फल खा लेने से करीब 12 लोग बीमार हो गए. अचानक जब इनको लोगों को उल्टी दस्त शुरू हुए, तो गांव में हड़कंप मच गया. आनन फानन में परिजनों ने बीमार बच्चों और महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जैदपुर थाना क्षेत्र के चंदौली का पुरवा गांव के करीब 12 लोग और बच्चे दोपहर बाद दाल में डाल कर बनाई जाने वाली बथुई(बथुआ साग) बीनने गांव के बाहर खेत में गए थे. बथुई बीनने के दौरान इन बच्चों पास के खेत के किनारे लगा जेट्रोफा का पेड़ देखा. नादान बच्चे जेट्रोफा को मूंगफली समझ कर तोड़कर खाने लगे. यही नहीं ये बच्चे कुछ फल अपने साथ गांव भी ले आए.

गांव में कुछ महिलाओं ने भी इसे मूंगफली समझा और खा लिया. थोड़ी देर बाद इन बच्चों और महिलाओं के उल्टी दस्त शुरू हो गए. परिजनों ने जब इन बच्चों से पूछा तो पता चला कि इन बच्चों ने जेट्रोफा का फल खाया है. आनन-फानन में लोग अपने बीमार बच्चों और महिलाओं को लेकर अस्पताल की ओर भागे.

जिला अस्पताल में दो महिलाओं और 07 बच्चों 14 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री राम कैलाश, 9 वर्षीय रंजना पुत्री मिथलेश, 14 वर्षीय गुड़िया पुत्री धनीराम और 11 वर्षीय विक्की पुत्र मुन्नू प्रसाद, माही, सरोज और ज्योति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए लोग अपने खेतों के किनारे इस पेड़ को लगा देते हैं. ये जहरीला पेड़ होता है. ग्रामीण इसे डीजल का पेड़(diesel tree) बोलते हैं. फिलहाल जिला अस्पताल में बच्चों और महिलाओं का इलाज चल रहा है.


यह भी पढे़ं: निगोहां में डीसीएम की टक्कर से मासूम की दर्दनाक मौत, घायल दंपती का ट्रामा सेंटर में भर्ती

बाराबंकी: जिले मूंगफली समझकर जेट्रोफा का फल खा लेने से करीब 12 लोग बीमार हो गए. अचानक जब इनको लोगों को उल्टी दस्त शुरू हुए, तो गांव में हड़कंप मच गया. आनन फानन में परिजनों ने बीमार बच्चों और महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जैदपुर थाना क्षेत्र के चंदौली का पुरवा गांव के करीब 12 लोग और बच्चे दोपहर बाद दाल में डाल कर बनाई जाने वाली बथुई(बथुआ साग) बीनने गांव के बाहर खेत में गए थे. बथुई बीनने के दौरान इन बच्चों पास के खेत के किनारे लगा जेट्रोफा का पेड़ देखा. नादान बच्चे जेट्रोफा को मूंगफली समझ कर तोड़कर खाने लगे. यही नहीं ये बच्चे कुछ फल अपने साथ गांव भी ले आए.

गांव में कुछ महिलाओं ने भी इसे मूंगफली समझा और खा लिया. थोड़ी देर बाद इन बच्चों और महिलाओं के उल्टी दस्त शुरू हो गए. परिजनों ने जब इन बच्चों से पूछा तो पता चला कि इन बच्चों ने जेट्रोफा का फल खाया है. आनन-फानन में लोग अपने बीमार बच्चों और महिलाओं को लेकर अस्पताल की ओर भागे.

जिला अस्पताल में दो महिलाओं और 07 बच्चों 14 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री राम कैलाश, 9 वर्षीय रंजना पुत्री मिथलेश, 14 वर्षीय गुड़िया पुत्री धनीराम और 11 वर्षीय विक्की पुत्र मुन्नू प्रसाद, माही, सरोज और ज्योति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए लोग अपने खेतों के किनारे इस पेड़ को लगा देते हैं. ये जहरीला पेड़ होता है. ग्रामीण इसे डीजल का पेड़(diesel tree) बोलते हैं. फिलहाल जिला अस्पताल में बच्चों और महिलाओं का इलाज चल रहा है.


यह भी पढे़ं: निगोहां में डीसीएम की टक्कर से मासूम की दर्दनाक मौत, घायल दंपती का ट्रामा सेंटर में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.