ETV Bharat / state

बाराबंकी: राज्य सूचना आयोग ने लगाई अदालत, 101 मामलों का किया निपटारा - many matters solved in state information commission court

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में राज्य सूचना आयोग ने अपनी अदालत लगाकर जनसुनवाई की. इस दौरान करीब 101 मामलों की सुनवाई की गई.

राज्य सूचना आयोग ने लगाई अदालत.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 6:46 PM IST

बाराबंकी: जन सूचना अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से दिनों दिन बढ़ रहे मामलों से चिंतित राज्य सूचना आयोग ने अब जिले-जिले जाकर अपनी अदालत लगाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में बाराबंकी में आज आयोग ने अपनी मेगा अदालत लगाकर जन सुनवाई की. इस दौरान करीब 101 मामलों की सुनवाई की गई.

राज्य सूचना आयोग ने लगाई अदालत.

जानें क्या है मामला-

  • अधिकारियों की लापरवाही से दिनों दिन बढ़ रहे मामलों से राज्य सूचना आयोग चिंतित है.
  • मामलों के निपटारों के लिए आयोग ने जिले-जिले जाकर अदालत लगाने का फैसला लिया है.
  • इसी कड़ी में बाराबंकी में आयोग ने अपनी अदालत लगाकर जनसुनवाई की.
  • इस दौरान करीब 101 मामलों की सुनवाई की गई.
  • जिसमें 53 मामलों का फाइनल निस्तारण किया गया, जबकि छह मामलों पर दंड लगाया गया.
  • पांच मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किया गाया, जबकि 37 मामलों में समय मांगा गया.
  • छह मामलों में जनसूचना अधिकारियों पर दंड लगाया गया है. जिसमें पांच खण्ड विकास अधिकारी और एक एसडीएम शामिल हैं.

राज्य सूचना आयोग की मंशा है कि वादी को तुरंत न्याय मिले और दोनों पक्षों का खर्च भी कम हो. इसके चलते आयोग खुद वादी के द्वार आ गया है.
अजय कुमार उप्रेती, राज्य सूचना आयुक्त

बाराबंकी: जन सूचना अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से दिनों दिन बढ़ रहे मामलों से चिंतित राज्य सूचना आयोग ने अब जिले-जिले जाकर अपनी अदालत लगाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में बाराबंकी में आज आयोग ने अपनी मेगा अदालत लगाकर जन सुनवाई की. इस दौरान करीब 101 मामलों की सुनवाई की गई.

राज्य सूचना आयोग ने लगाई अदालत.

जानें क्या है मामला-

  • अधिकारियों की लापरवाही से दिनों दिन बढ़ रहे मामलों से राज्य सूचना आयोग चिंतित है.
  • मामलों के निपटारों के लिए आयोग ने जिले-जिले जाकर अदालत लगाने का फैसला लिया है.
  • इसी कड़ी में बाराबंकी में आयोग ने अपनी अदालत लगाकर जनसुनवाई की.
  • इस दौरान करीब 101 मामलों की सुनवाई की गई.
  • जिसमें 53 मामलों का फाइनल निस्तारण किया गया, जबकि छह मामलों पर दंड लगाया गया.
  • पांच मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किया गाया, जबकि 37 मामलों में समय मांगा गया.
  • छह मामलों में जनसूचना अधिकारियों पर दंड लगाया गया है. जिसमें पांच खण्ड विकास अधिकारी और एक एसडीएम शामिल हैं.

राज्य सूचना आयोग की मंशा है कि वादी को तुरंत न्याय मिले और दोनों पक्षों का खर्च भी कम हो. इसके चलते आयोग खुद वादी के द्वार आ गया है.
अजय कुमार उप्रेती, राज्य सूचना आयुक्त

Intro:बाराबंकी ,23 जुलाई । जन सूचना अधिकारियों द्वारा सूचना देने में बरती जा रही लापरवाही से दिनों दिन बढ़ रहे वादों से चिंतित राज्य सूचना आयोग अब जिले जिले जाकर अपनी अदालत लगा रहा है । इसी कड़ी में बाराबंकी में आयोग ने अपनी मेगा अदालत लगाकर जन सुनवाई की । इस दौरान 101 मामलों की सुनवाई की गई । आयोग की मंशा है कि वादी को त्वरित न्याय मिले साथ ही लखनऊ तक चक्कर न लगाना पड़े । इससे वादी का तो खर्च बचेगा ही साथ ही सरकार का भी खर्च बचेगा ।


Body:वीओ - कलेक्ट्रेट के लोक सभागार के बाहर जमा ये भीड़ आरटीआई के तहत सुनवाई के इंतजार में है । इस भीड़ को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति बाराबंकी जिले के अधिकारी कितने संवेदनहीन हैं । दरअसल मंगलवार को राज्य सूचना आयोग ने बाराबंकी में अपनी अदालत लगाने का फैसला किया था । इसके तहत जिले के लंबित मामलों की सुनवाई के लिए राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती आये थे । उन्होंने बताया कि आयोग की मंशा है कि वादी को त्वरित न्याय मिले और दोनों पक्षों का खर्च भी कम हो । लिहाजा आयोग खुद वादी के द्वार आ गया ।
बाईट - अजय कुमार उप्रेती , राज्य सूचना आयुक्त

वीओ - इस मौके पर राज्य सूचना आयुक्त ने 101 मामलों की सुनवाई की । जिसमें 53 वादों का फाइनल निस्तारण किया गया , 6 वादों पर दंड लगाया गया है, 5 वादों में कारण बताओ नोटिस जारी की है और 37 मामलों में प्रतिवादी ने समय मांगा है । जिन 6 जनसूचना अधिकारियों पर दंड लगाया गया है उनमें 5 खण्ड विकास अधिकारी और एक एसडीएम शामिल है ।
बाईट - अजय कुमार उप्रेती , राज्य सूचना आयुक्त


Conclusion:निश्चय ही आयोग का ये कदम सराहनीय है इससे न केवल वादी को त्वरित न्याय मिल सकेगा बल्कि उसका खर्चा भी कम होगा । जिले में जाकर सुनवाई करने से प्रतिवादी भी आयोग के सामने हाजिर होने की बहानेबाजी भी नही कर सकेंगे ।

रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.