ETV Bharat / state

बाराबंकी: पीएम मोदी की मंशा चढ़ रही परवान, लैपटॉप पाकर हाईटेक बने लेखपाल - barabanki lekhpal

बारांबकी जिले में सोमवार को 107 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किया गया. वहीं लैपटॉप मिलने के बाद लेखपाल काफी खुश नजर आए. लेखपालों का कहना है कि लैपटॉप मिलने के बाद अब उन्हें किसी कैफे की सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब सारे काम लेखपाल खुद कहीं से भी कर सकेंगे.

107 लेखपालों को बांटे गए लैपटॉप.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 12:30 PM IST

बाराबंकी: पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया की मंशा अब परवान चढ़ती दिख रही है. राजस्व विभाग अब पूरी तरह से हाईटेक हो गया है. लेखपालों को स्मार्ट फोन के बाद अब लैपटॉप देकर हाईटेक बना दिया गया है. लैपटॉप पाकर लेखपालों के चेहरे खुशी से चमक उठे. उन्होंने बताया कि अब उन्हें साइबर कैफे के चक्कर नहीं लगाने होंगे. साथ ही जनमानस के कामों जैसे खसरा, खतौनी, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने में आसानी होगी.

लेखपालों को बांटे गए लैपटॉप.

लेखपालों में खुशी का माहौल

  • ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत राजस्व विभाग को डिजिटलाइज्ड कर दिया गया है.
  • अब खसरा, खतौनी, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने में जनमानस को तहसील के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
  • सोमवार को नवाबगंज तहसील में भाजपा विधायक शरद अवस्थी की मौजूदगी में 107 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किया गया.
  • करीब दो महीने पहले ही लेखपालों को स्मार्ट फोन देकर उनको हाईटेक बनाया जा चुका है.

लैपटॉप मिलने से लेखपालों के कामकाज में तेजी और पारदर्शिता आएगी. राजस्व विभाग के डिजिटलाइजेशन हो जाने से रिकार्ड्स हमेशा के लिए सुरक्षित हो गए हैं.
-अभय कुमार पांडे, एसडीएम, नवाबगंज

बाराबंकी: पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया की मंशा अब परवान चढ़ती दिख रही है. राजस्व विभाग अब पूरी तरह से हाईटेक हो गया है. लेखपालों को स्मार्ट फोन के बाद अब लैपटॉप देकर हाईटेक बना दिया गया है. लैपटॉप पाकर लेखपालों के चेहरे खुशी से चमक उठे. उन्होंने बताया कि अब उन्हें साइबर कैफे के चक्कर नहीं लगाने होंगे. साथ ही जनमानस के कामों जैसे खसरा, खतौनी, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने में आसानी होगी.

लेखपालों को बांटे गए लैपटॉप.

लेखपालों में खुशी का माहौल

  • ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत राजस्व विभाग को डिजिटलाइज्ड कर दिया गया है.
  • अब खसरा, खतौनी, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने में जनमानस को तहसील के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
  • सोमवार को नवाबगंज तहसील में भाजपा विधायक शरद अवस्थी की मौजूदगी में 107 लेखपालों को लैपटॉप वितरित किया गया.
  • करीब दो महीने पहले ही लेखपालों को स्मार्ट फोन देकर उनको हाईटेक बनाया जा चुका है.

लैपटॉप मिलने से लेखपालों के कामकाज में तेजी और पारदर्शिता आएगी. राजस्व विभाग के डिजिटलाइजेशन हो जाने से रिकार्ड्स हमेशा के लिए सुरक्षित हो गए हैं.
-अभय कुमार पांडे, एसडीएम, नवाबगंज

Intro:बाराबंकी ,25 जून । पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया की मंशा परवान चढ़ने लगी है । राजस्व विभाग पूरी तरह से हाईटेक हो गया है । स्मार्ट फोन के बाद अब लैपटॉप देकर लेखपालों को हाईटेक बना दिया गया है । लैपटॉप पाकर लेखपालों के चेहरे खुशी से चमक उठे । उन्होंने बताया कि अब उन्हें साइबर कैफे के चक्कर नही लगाने होंगे । साथ ही जनमानस के कामो खसरा,खतौनी,आय ,जाति और निवास प्रमाणपत्र जारी करने में आसानी होगी ।


Body:वीओ - ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत राजस्व विभाग को डिजिटलाइज्ड कर दिया गया है । अब खसरा,खतौनी ,आय ,जाति और निवास बनवाने में जनमानस को तहसील के चक्कर नही लगाने होंगे । एक क्लिक पर लेखपाल ये सारे प्रमाणपत्र लोगों को दे सकेंगे । सोमवार को तहसील नवाबगंज में भाजपा विधायक शरद अवस्थी की मौजूदगी में 107 लेखपालों को लैपटॉप दिए गए ।करीब दो महीने पहले लेखपालों को स्मार्ट फोन देकर उनको हाईटेक बनाया जा चुका है । इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि लैपटॉप मिलने से लेखपालों के काम काज में तेजी और पारदर्शिता आएगी ।राजस्व विभाग के डिजिटलाइजेशन हो जाने से रिकार्ड्स हमेशा के लिए सुरक्षित हो गए हैं । उत्साहित लेखपालों ने बताया कि उनको अब काफी सुविधा हो गई है । लैपटॉप मिल जाने से उन्हें साइबर कैफे पर नही दौड़ना पड़ेगा ।
बाईट- अभय कुमार पांडे -एसडीएम नवाबगंज
बाईट- कंचन सिंह , महिला लेखपाल
बाईट- धर्मानंद , लेखपाल


Conclusion:निश्चय ही राजस्व रिकार्ड्स के डिजिटलाइजेशन से एक नई क्रांति आई है । इससे आये दिन होने वाले विवादों में न केवल कमी होगी बल्कि लोगों को कम समय मे सुविधाएं भी मिलेंगी ।
रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.