ETV Bharat / state

क्यों सता रहा कर्मचारियों को अपने ही विभाग के अस्तित्व पर खतरे का डर - जल जीवन मिशन योजना

पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन "हर घर नल से जल" योजना की शुरुआत हुई तो जल निगम के कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे. कर्मचारियों को लगा कि उन्हें अब काम मिल गया है, लेकिन इस योजना को भी दूसरी संस्थाओं को दे दिया गया. अब तो इन्हें निगम के अस्तित्व पर ही खतरा महसूस लगा है.

बाराबंकी नगर निगम.
बाराबंकी नगर निगम.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 3:52 PM IST

बाराबंकीः लगातार एक के बाद एक जल निगम के कामों को सरकार ने दूसरी संस्थाओं को दे दिए जाने से निगम के कर्मचारी खासे दुखी हैं. पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का काम भी दूसरी संस्थाओं को दे दिए जाने से कर्मचारियों को अब निगम के अस्तित्व पर ही खतरा महसूस होने लगा है. पिछले 6 महीनों से कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिला. इसके चलते इनके परिवार भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं.

जल निगम विभाग.

अस्तित्व को लेकर खौफ

वर्ष 1975 से पहले जल निगम स्वायत्त शासन अभियंत्रण विभाग था. वर्ल्ड बैंक से लोन लेने के लिए इसका नाम बदलकर जल निगम कर दिया गया. जल निगम पर नगरीय और ग्रामीण पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज और नदी प्रदूषण नियंत्रण संबंधी कार्यों का दायित्व था. इन कामों के बदले में जल निगम को 22 फीसदी सेन्टेज राशि मिलती थी. बाद में इसे 1997 में और घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया. किसी तरह इसी सेन्टेज की रकम से निगम के कर्मचारियों का वेतन और दूसरे खर्चे निकलते थे. धीरे-धीरे इनके कामों को इनसे छीन लिया गया .इससे कामों के बदले मिलने वाली सेन्टेज की राशि कम हो गई और वेतन के लाले पड़ने लगे.

बाराबंकी जल निगम विभाग.
बाराबंकी जल निगम विभाग.

बकाया है सेन्टेज कि 21 सौ करोड़ रुपये

जल निगम ने पूर्व में किए गए कार्यों की सेन्टेज की 21 सौ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि शासन पर बकाया हैं. तमाम आंदोलनों और माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी शासन से अभी तक ये धनराशि जल निगम को नहीं मिल पाई.

निश्चय ही निगम की गलत नीतियों का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को निगम के लिए कोई ठोस योजना बनानी होगी जिससे कि इससे जुड़े कर्मचारियों को वेतन के लाले न पड़ें.

बाराबंकीः लगातार एक के बाद एक जल निगम के कामों को सरकार ने दूसरी संस्थाओं को दे दिए जाने से निगम के कर्मचारी खासे दुखी हैं. पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का काम भी दूसरी संस्थाओं को दे दिए जाने से कर्मचारियों को अब निगम के अस्तित्व पर ही खतरा महसूस होने लगा है. पिछले 6 महीनों से कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिला. इसके चलते इनके परिवार भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं.

जल निगम विभाग.

अस्तित्व को लेकर खौफ

वर्ष 1975 से पहले जल निगम स्वायत्त शासन अभियंत्रण विभाग था. वर्ल्ड बैंक से लोन लेने के लिए इसका नाम बदलकर जल निगम कर दिया गया. जल निगम पर नगरीय और ग्रामीण पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज और नदी प्रदूषण नियंत्रण संबंधी कार्यों का दायित्व था. इन कामों के बदले में जल निगम को 22 फीसदी सेन्टेज राशि मिलती थी. बाद में इसे 1997 में और घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया. किसी तरह इसी सेन्टेज की रकम से निगम के कर्मचारियों का वेतन और दूसरे खर्चे निकलते थे. धीरे-धीरे इनके कामों को इनसे छीन लिया गया .इससे कामों के बदले मिलने वाली सेन्टेज की राशि कम हो गई और वेतन के लाले पड़ने लगे.

बाराबंकी जल निगम विभाग.
बाराबंकी जल निगम विभाग.

बकाया है सेन्टेज कि 21 सौ करोड़ रुपये

जल निगम ने पूर्व में किए गए कार्यों की सेन्टेज की 21 सौ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि शासन पर बकाया हैं. तमाम आंदोलनों और माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी शासन से अभी तक ये धनराशि जल निगम को नहीं मिल पाई.

निश्चय ही निगम की गलत नीतियों का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को निगम के लिए कोई ठोस योजना बनानी होगी जिससे कि इससे जुड़े कर्मचारियों को वेतन के लाले न पड़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.