ETV Bharat / state

हाईटेक हुई बाराबंकी जिला अस्पताल की पैथोलॉजी, मिला आईएसओ प्रमाणपत्र - बाराबंकी समाचार

यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. बाराबंकी जिला चिकित्सालय में बनी पैथोलॉजी को आईएसओ प्रमाणपत्र मिला है. डॉक्टरों के मुताबिक ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर एजेंसी ने पैथोलॉजी को आईएसओ प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

बाराबंकी जिला अस्पताल की पैथोलॉजी को मिला  आईएसओ प्रमाण पत्र.
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 2:17 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 8:03 AM IST

बाराबंकी: जिला अस्पताल की पैथोलॉजी की रिपोर्ट को खारिज नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि पैथोलॉजी आईएसओ प्रमाणित हो चुकी है. सूबे की गिनी चुनी पैथोलॉजी में से ये एक है, जिसे आईएसओ से प्रमाण पत्र मिला है. जिला अस्पताल की पैथोलॉजी पिछले सवा साल से इस पैथोलॉजी को अपग्रेट और मॉडिफाई कर अत्याधुनिक बना दिया गया.

बाराबंकी जिला अस्पताल की पैथोलॉजी को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र.

ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर मिला आईएसओ प्रमाण पत्र-

  • एक से एक नायाब मशीनों से लैस इस पैथोलॉजी में पिछले वर्ष 11 लाख जांचें हुई थीं.
  • आईएसओ सर्टिफिकेट देने वाली एजेंसी यहां की व्यवस्था को देख प्रभावित हुई.
  • तमाम कागजात देख और ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर एजेंसी ने पैथोलॉजी को आईएसओ प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

हर किस्म की जांच की है सुविधा-

  • शुगर, गुर्दा रोग, लीवर और हृदय रोग की जांच के लिए बायोमेट्रिक एनालाइजर मशीन, इलेक्ट्रॉलाइट एनालाइजर मशीनें उपलब्ध हैं.
  • ब्लड कैंसर से लेकर एनीमिया तक की जांच यहां हो सकती है.
  • सैंपल मिसमैच न हो इसके लिए बारकोडिंग की भी व्यवस्था की गई है.
  • बायोकेमिस्ट्री, इलेक्ट्रोलाइट ,हेमेटोलॉजी, एचबी 1सी जैसी महंगी जांच की भी सुविधा यहां है.

पैथोलॉजी इंचार्ज का मानना है कि इससे जांच करवाने वालों को संतुष्टि मिलेगी. साथ ही दूसरी जगह के डॉक्टर यहां की जांच को खारिज कर नई जगह से जांच के लिए भी नहीं कहेंगे.

बाराबंकी: जिला अस्पताल की पैथोलॉजी की रिपोर्ट को खारिज नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि पैथोलॉजी आईएसओ प्रमाणित हो चुकी है. सूबे की गिनी चुनी पैथोलॉजी में से ये एक है, जिसे आईएसओ से प्रमाण पत्र मिला है. जिला अस्पताल की पैथोलॉजी पिछले सवा साल से इस पैथोलॉजी को अपग्रेट और मॉडिफाई कर अत्याधुनिक बना दिया गया.

बाराबंकी जिला अस्पताल की पैथोलॉजी को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र.

ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर मिला आईएसओ प्रमाण पत्र-

  • एक से एक नायाब मशीनों से लैस इस पैथोलॉजी में पिछले वर्ष 11 लाख जांचें हुई थीं.
  • आईएसओ सर्टिफिकेट देने वाली एजेंसी यहां की व्यवस्था को देख प्रभावित हुई.
  • तमाम कागजात देख और ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर एजेंसी ने पैथोलॉजी को आईएसओ प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

हर किस्म की जांच की है सुविधा-

  • शुगर, गुर्दा रोग, लीवर और हृदय रोग की जांच के लिए बायोमेट्रिक एनालाइजर मशीन, इलेक्ट्रॉलाइट एनालाइजर मशीनें उपलब्ध हैं.
  • ब्लड कैंसर से लेकर एनीमिया तक की जांच यहां हो सकती है.
  • सैंपल मिसमैच न हो इसके लिए बारकोडिंग की भी व्यवस्था की गई है.
  • बायोकेमिस्ट्री, इलेक्ट्रोलाइट ,हेमेटोलॉजी, एचबी 1सी जैसी महंगी जांच की भी सुविधा यहां है.

पैथोलॉजी इंचार्ज का मानना है कि इससे जांच करवाने वालों को संतुष्टि मिलेगी. साथ ही दूसरी जगह के डॉक्टर यहां की जांच को खारिज कर नई जगह से जांच के लिए भी नहीं कहेंगे.

Intro:बाराबंकी ,01 अगस्त ।अब बाराबंकी जिला अस्पताल की पैथोलॉजी की रिपोर्ट को खारिज नहीं किया जा सकेगा क्योंकि पैथोलॉजी आईएसओ प्रमाणित हो चुकी है । सूबे की गिनी चुनी पैथोलॉजी में से ये एक है जिसे आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है ।


Body:वीओ - यह जिला अस्पताल की पैथोलॉजी पिछले सवा साल से इस पैथोलॉजी को अपग्रेट और मॉडिफाई कर अत्याधुनिक बना दिया गया । एक से एक नायाब मशीनों से लैस इस पैथोलॉजी में पिछले वर्ष 11 लाख जांचें हुई थी । आईएसओ सर्टिफिकेट देने वाली एजेंसी यहां की व्यवस्था देख प्रभावित हुई । तमाम कागजात देखें और ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर एजेंसी ने पैथोलॉजी को आईएसओ प्रमाण पत्र जारी कर दिया ।
बाईट - डॉ एसके सिंह , सीएमएस जिला अस्पताल

वीओ - पैथोलॉजी में हर किस्म की जांच की सुविधा है शुगर ,गुर्दा रोग ,लीवर और हृदय रोग की जांच के लिए बायोमेट्रिक एनालाइजर मशीन, इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर मशीनें उपलब्ध हैं । ब्लड कैंसर से लेकर एनीमिया तक की जांच यहां हो सकती है । सैंपल मिसमैच ना हो इसके लिए बारकोडिंग की भी व्यवस्था की गई है । बायोकेमिस्ट्री, इलेक्ट्रोलाइट ,हेमेटोलॉजी, एचबी 1सी जैसी महंगी जांच की भी सुविधा यहां है ।
बाईट - राकेश प्रताप ,लैब टेक्नीशियन

वीओ - पैथोलॉजी इंचार्ज का मानना है कि इससे जांच करवाने वालों को संतुष्टि मिलेगी ही साथ ही दूसरी जगह के डॉक्टर यहां की जांच को खारिज कर नई जगह से जांच के लिए भी नही कहेंगे ।
बाईट - डॉ एसके शुक्ला , प्रभारी अधिकारी पैथालॉजी


Conclusion:अत्याधुनिक मशीनों से लैस इस पैथोलॉजी में वैसे भी रोजाना तमाम जांचे होती थी लेकिन आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने के बाद जांच कराने वालों की खासी भीड़ जुटने लगी है
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740

Last Updated : Aug 2, 2019, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.